-
15 दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत कर आग बुझाई
India News (इंडिया न्यूज), Sonipat Factory Fire Accident : सोनीपत के गांव फिरोजपुर बांगर औद्योगिक क्षेत्र में सोमवार देर रात एक पेंट फैक्टरी में भीषण आग लग जाने का मामला सामने आया है। जी हां, आग इतनी तेजी से फैली कि इससे दो अन्य फैक्टरियां भी चपेट में आ गईं।
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आपको बता दें कि फैक्टरी में रखे केमिकल ड्रम आग की चपेट में आने से तेज धमाकों के साथ फटते रहे, जिससे आग और भड़क गई।
क्या इस हफ्ते भी होगी बारिश? मौसम विभाग ने बता दिया हरियाणा का हाल, जानिए सटीक अपडेट
14 दिनों में दूसरी बड़ी आग, औद्योगिक क्षेत्र में दहशत
यह घटना पिछले 14 दिनों में क्षेत्र में आग लगने की दूसरी बड़ी घटना है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में दहशत फैल गई है। आग के कारण फैक्टरी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिससे भारी नुकसान की आशंका है।
कृति बेनीवाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वुशु ओपन प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं
वहीं आपको बता दें कि आग ने काफी भयंकर रूप धारण कर लिया था लेकिन राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पशु/पक्षियों का संरक्षण अति आवश्यक, ये बोले- राव नरबीर सिंह
मशीन से निकला ऐसा गरम तेल, पूरी कंपनी में लग गई भीषण आग, बल्लभगढ़ में मचा हड़कंप