India News (इंडिया न्यूज), Major Road Accident in Fatehabad : फतेहाबाद रोड पर सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसने एक बड़ा जानी नुकसान कर दिया। हादसा देर रात करीब 1:30 बजे उस समय हुआ जब एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो गाड़ी डिवाइडर से टकराकर एकदम से पलट गई। गाड़ी के पलटने से उसमें सवार तीन दोस्तों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए।

Major Road Accident in Fatehabad : सिरसा से टोहाना की ओर जा रहे थे सभी

जानकारी के मुताबिक नरेश (29) पुत्र सतपाल निवासी डांगरा, विक्रम (30), कृष्ण (35) निवासी अमानी, ईश्वर (30) निवासी जमालपुर, काला (35) निवासी अमानी और सुखविंद्र (28) निवासी चंदड़ कलां स्कॉर्पियो में सवार होकर सिरसा से टोहाना जा रहे थे।

हाथ में लगी मेहंदी भी नहीं उतरी, ससुराल वालों ने किया वो हाल, जैसे ही लड़की के परिजन पहुंचे घर, हालत देख उड़ गए होश

Major Road Accident in Fatehabad : हादसे में ये लोग मारे गए

आपको जानकारी दे दें कि हादसे में नरेश और कृष्ण की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य घायलों को सीएचसी भूना ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हिसार निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में सुखविंद्र ने दम तोड़ दिया। शेष तीन घायलों का इलाज हिसार के निजी अस्पताल में जारी है। हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा में बरसेंगे बादल, गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए होली पर कैसा रहेगा मौसम