India News (इंडिया न्यूज), Major Road Accident In Panipat : इनोवा से टक्कर मार कर तीन घरों के चिराग बुझाने वाले आरोपी चालक की पुलिस ने पहचान कर ली है। इससे पहले परिजनों ने पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की थी। एस.एच. ओ. के आश्वासन के बाद परिजनों ने युवकों के शव का लिया वहीं शुक्रवार देर सांय पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान कर ली गई है जिसे कभी भी गिरफ्तार किया जा सकता है। Major Road Accident In Panipat
Major Road Accident In Panipat : परिजनों ने पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई
वीरवार रात के समय इनोवा चालक ने अलग-अलग जगहों पर तीन बाइक सवारों को टक्कर मारने के मामले में शुक्रवार को पुलिस ने तीनों के शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पोस्टमॉर्टम से पहले तीनों मृतकों के परिजनों ने पुलिस कार्रवाई को लेकर नाराजगी जताई और आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करते रहे।
आठ मरला चौकी इंचार्ज बिजेंद्र व एस.एच.ओ. ग्रामीणों को आश्वासन देते रहे कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। लेकिन दोपहर तक ग्रामीण अपनी बात पर अड़े रहे। बाद में एसएचओ के आश्वासन देने के बाद ही उन्होंने मृतकों के शवों को लिया और अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। Major Road Accident In Panipat
इनोवा कार चालक ने एक और दूसरी गाड़ी वैगन आर कार को टक्कर मार दी, जिससे उसका टायर फट गया
गौरतलब है कि वीरवार को सांय के समय एक इनोवा चालक ने पहले बिंझौल मोड़ के पास बाइक सवा शाहपुर निवासी साहिल को टक्कर मार दी। उसके बाद वह डाहर चौक पर गया और वहां से वापिस आया तो डाहर और महराना के बीच में आई-20 कार को टक्कर मार दी।
कार का टायर फट गया। वहीं आरोपित ने वापसी में भी दूसरी बाइक को टक्कर मार दी जिस पर बांध गांव निवासी 23 वर्षीय सौरभ और गांव पलड़ी निवासी 25 वर्षीय रविंद्र उर्फ श्रवण सवार थे। जो गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपी यहीं नहीं रूका और गाड़ी को भगा ले गया लेकिन आगे चलते ही इनोवा कार चालक ने एक और दूसरी गाड़ी वैगन आर कार को टक्कर मार दी, जिससे उसका टायर फट गया। वहीं इनोवा गाड़ी भी जाम होकर वहीं रूक गई। Major Road Accident In Panipat
पहली बाइक पर सवार युवक व दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई
वहीं आरोपी चालक द्वारा इनोवा की टक्कर से पहली बाइक पर सवार युवक व दूसरी बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। तीनों युवकों की मौत से परिजनों में गमगीन माहौल है।परिजन नागरिक अस्पताल में पहुंचे तो उन्होंने पुलिस से आरोपी को पकड़ने की मांग करते हुए पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर धरना दे दिया। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने अभी तक आरोपी को नहीं पकड़ा है, जबकि गाड़ी नंबर और गाड़ी भी पुलिस के पास है।
मौके की सीसीटीवी फुटेेज भी है। परिजनों ने कहा कि वे तब तक शव नहीं लेंगे जब तक पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर लेगी। मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे और परिजनों को शाम तक आरोपी को पकडऩे का आश्वासन दिया। इसके बाद ही परिजनों ने शव लिए। पुलिस ने मृतक साहिल के चाचा ईश्वर की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया हुआ है। Major Road Accident In Panipat
Major Road Accident In Panipat : आरोपी की तलाश में पुलिस की थाना व सीआईए की टीम
थाना माडल टाउन पुलिस ने पानीपत से रोहतक हाईवे पर दो कार व दो बाइक सवारों को टक्कर मारने के मामले में इनोवा ड्राइवर की पहचान 32 साल के तुषार सिंगला के तौर पर कर ली है। आरोपी सेक्टर-13-17 का रहने वाला है, जो पिता दीपक सिंगला के साथ पचरंगा बाजार स्थित दुकान चलाने में सहयोग करता है। आरोपी की तलाश में पुलिस की थाना व सीआईए की टीम लगी है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। Major Road Accident In Panipat