करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Maninder Singh Bitta : करनाल में ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदर सिंह बिट्टा ने सिमरनजीत सिंह मान पर हमला बोलते हुए भगत सिंह को आतंकवादी कहने वालों को तुरंत पकड़ने की अपील की और लोगों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया।
बिट्टा ने करनाल के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की शहादत को बेहद दर्दनाक बताते हुए देशवासियों से इजराइल की तरह सच्चा देशभक्त बनने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हदें पार कर चुका है और खालिस्तान के नाम पर आईएसआई के एजेंट पंजाब में सक्रिय हैं। Maninder Singh Bitta
Maninder Singh Bitta : मैंने जिंदगी में कई हादसे देखे हैं, बच्चों को यतीम होते देखा
ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदर सिंह बिट्टा ने करनाल में बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि करनाल में आकर सिमरनजीत सिंह मान जैसे नेता भगत सिंह को आतंकवादी कहकर चले जाते हैं और पत्रकार भी उनका विरोध नहीं करते।
बिट्टा ने कहा कि ऐसे नेताओं को उसी वक्त पकड़ लेना चाहिए। करनाल के लोगों से सड़कों पर उतरने की अपील करते हुए बिट्टा ने कहा कि मैंने जिंदगी में कई हादसे देखे हैं, बच्चों को यतीम होते देखा है, लेकिन विनय नरवाल का वाक्या अलग था। चार दिन पहले शादी हुई थी और आंखों के सामने ही पति शहीद हो गया। किसी का बेटा, किसी का पति, किसी का पिता छिन गया। Maninder Singh Bitta
हम जंग करने की बातें करते हैं, लेकिन असली जज्बा दिखाना पड़ेगा
बिट्टा ने कहा कि आज हम जंग करने की बातें करते हैं, लेकिन असली जज्बा दिखाना पड़ेगा। हमें हर जिम्मेदारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि उनके लिए राष्ट्र प्रथम है। जैसे गाजा के साथ युद्ध में इजराइली नागरिकों ने पढ़ाई, कारोबार छोड़कर देश के लिए मोर्चा संभाला था, वैसे ही हमें भी करना होगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस बार अपनी हरकतों से हद पार कर चुका है। Maninder Singh Bitta
Maninder Singh Bitta : पंजाब में आईएसआई के एजेंट खुलेआम घूम रहे
मनिंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि पंजाब में आईएसआई के एजेंट खुलेआम घूम रहे हैं जो खालिस्तान के नारे लगाते हैं। महल सिंह बब्बर और परमजीत सिंह जैसे लोग हजारों बेगुनाहों के कातिल हैं। ये लोग पंजाब में मरते हैं लेकिन उनका दाह संस्कार पाकिस्तान में होता है। बिट्टा ने कहा कि खालिस्तान के टुकड़ों पर पलने वाले ये लोग आईएसआई के एजेंट हैं। कोई बब्बर खालसा नहीं है, कोई खालिस्तान कमांडो फोर्स नहीं है, सबके पीछे आईएसआई है। उन्होंने सरकार से इन पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की।