India News (इंडिया न्यूज), Manjinder Singh Bitta : अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार मनजिंदर सिंह बिट्टा ने कहा कि वह पंजाबी और सरदार बाद में है पहले भारतीय है। उनमें देशभक्ति कूट-कूट कर भरी हुई है। उन्होने 14 बार बमों का हमला झेला है उनके शरीर के आधे हिस्से में लोहा है। फिर भी उनकी एक ही इच्छा है कि मरने के बाद भी देश को कुछ देकर जाऊं। बुधवार को समालखा में जितेंद्र अस्पताल के उद्घाटन समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
Manjinder Singh Bitta : पाकिस्तान अपनी हरकतो का खामियाजा भुगत रहा
इससे पहले यहां पहुंचने पर अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र डिकाडला, डॉक्टर जितेंद्र गाहल्याण, वीरेंद्र डिकाडला आदि लोगों ने उनका ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजिंदर सिंह बिट्टा ने बलूचिस्तान में आतंकवादियों द्वारा ट्रेन हाईजैक करने के मामले में प्रतिक्रिया देते हुए व पाकिस्तान को आतंकवाद की फैक्टरी बताते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतो का खामियाजा भुगत रहा है। खालिस्तानी समर्थक किसानों को आड़े हाथों लेते हुए एमएस बिट्टा ने कहा कि तिरंगा झंडा हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब की शान है कोई भी सच्चा भारतीय इसका अपमान सहन नही कर सकता।
Manjinder Singh Bitta : किसान नेता चढूनी को जमकर लताड़ा
किसान आंदोलन के दौरान तिरंगे को पैरों तले रौंदा गया। देश की शान लाल किले पर खालिस्तानी झंडा फहराया गया। ब्रिटेन में जयशंकर के सामने तिरंगा झंडा फाडा गया लेकिन कोई सिख भाई इस अपमान के खिलाफ नहीं बोला। उन्होने हरियाणा को बहादुरों की धरती होने की बात कही लेकिन किसान नेता चढूनी को जमकर लताड़ा। Manjinder Singh Bitta
मोदी सरकार राष्ट्र को प्रथम मानकर काम कर रही
उन्होंने हरियाणा के किसानों से अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन खुद लड़ने की अपील करते हुए कहा कि वे पंजाब के किसानों का सहयोग न करे क्योकि उन्होंने तो पंजाब को बर्बाद करके रख दिया। सरदार एमएस बिट्टा ने कहा कि वह बीजेपी में नहीं है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी की कार्यशैली से काफी प्रभावित है, क्योकि मोदी सरकार राष्ट्र को प्रथम मानकर काम कर रही है। जब से मोदी पीएम बने है देश की सीमाओं को सुरक्षित किया है। आज देश मे कहीं बम नहीं फटते।
Manjinder Singh Bitta : पाकिस्तान व चीन के छक्के छुड़ाकर विश्व में डंका बजाया
उन्होंने आतंकवाद का देश से सफाया किया वहीं पाकिस्तान व चीन के छक्के छुड़ाकर विश्व में डंका बजाया है। मोदी सरकार मे सड़कों का जाल बिछाया गया है। वहीं अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनजिंदर सिंह बिट्टा ने मोर्चा के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र डिकाडला डॉक्टर जितेंद्र गाहल्याण वीरेंद्र डिकाडला को बधाई दी। इस अवसर पर साध्वी देवा ठाकुर ,ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश शर्मा ,ऋषि पहलवान सोनीपत, बाबर पहलवान भोडवाल माजरी पूर्व संसदीय सचिन, पंडित जिले राम शर्मा आदि मौजूद रहे। Manjinder Singh Bitta