India News (इंडिया न्यूज), Manohar Lal Khattar: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अलग ही अंदाज में हेलीकॉप्टर पर सवार होकर चरखी दादरी पहुंचे। यहाँ पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन पर शोक जताया। वहीँ जिस बात की चर्चा पूरे सोशल मीडिया पर हो रही है वो ये है कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर हेलीकॉप्टर पर सवार होकर वहां पहुंचे इस दौरान वो हेलीपैड पर ही कार्यकर्ताओं से मिले। पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के निधन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, जिला चरखी दादरी क्षेत्र ही नहीं पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ी है। इस दौरान उन्होंने उनकी फोटो के सामने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
- सतपाल के बेटे से की मुलाकात
- काफी समय से बीमार थे सतपाल
सतपाल के बेटे से की मुलाकात
इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान के पुत्र चरखी दादरी विधायक सुनील सांगवान से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस दौरान मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने राजनीतिक तौर पर बहुत सी बातें मेरे सामने रखी जो उनकी पूरी नहीं हो रही थी उन्होंने अपने बेटे को पार्टी में शामिल किया और हमने उनको टिकट दिया जो यहां से विधायक बने हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, उनके बचे हुए कामों को लेकर पूरा किया जाएगा। विधायक सुनील सांगवान भी अपने पिता सतपाल सामान की तरह काम करें और जनता की सेवा करें।
काफी समय से बीमार थे सतपाल
विधायक सुनील सांगवान के पिता और हरियाणा के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता रहे सतपाल सांगवान के निधन पर कई राजनीतिक, सामाजिक संगठनों सहित हलके के सैंकड़ों लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक जताया। इसी दौरान हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी शोक जताने वहां पहुंचे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सतपाल सांगवान कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते उन्होंने मेदांता अस्पताल में तीन दिन पहले ही अंतिम सांस ली।