India News (इंडिया न्यूज), Shri Shyam Baba Temple Chulkana : प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम और उद्योग मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर के अलावा प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों ने चुलकाना गांव के श्री श्याम बाबा मंदिर के दरबार में माथा टेका। यहां पहुंचने पर मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल छौक्कर की ओर से उनको फूलों के गुलदस्ते देकर उनका स्वागत किया गया और उन्हें श्री श्याम बाबा की तस्वीर देने के साथ-साथ उन्हें बाबा का पटका पहनाकर उन्हें सम्मानित करने का भी काम किया गया। Shri Shyam Baba Temple Chulkana
- मंदिर कमेटी की ओर से रोशनलाल छौक्कर ने दोनों मंत्रियों को पटका पहनकर और बाबा की तस्वीर देकर किया सम्मानित
Shri Shyam Baba Temple Chulkana : हर व्यक्ति बाबा के दरबार में अपनी ज्यादा से ज्यादा आस्था रखें
इस अवसर पर गौरव गौतम ने कहा कि चुलकाना गांव अब एक ऐसी नगरी बन गया है कि जिससे चुलकाना गांव का अब केवल हरियाणा और हिंदुस्तान में ही नहीं विदेशों में भी नाम छाया हुआ है। उन्होंने कहा कि यह सब श्री श्याम बाबा की कृपा से हो रहा है और उन्हीं के आशीर्वाद से यहां काफी लोगों को व्यापार भी मिल रहा है, इसलिए हर व्यक्ति बाबा के दरबार में अपनी ज्यादा से ज्यादा आस्था रखें।
Shri Shyam Baba Temple Chulkana : विपुल गोयल और गौरव गौतम ने यहां मंदिर की व्यवस्था को देखा
गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को भाजपा सरकार आने के बाद जो सम्मान मिला है, इससे पहले यानी कांग्रेस सरकार में उतना सम्मान नहीं मिला था। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि प्रदेश के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने का काम कर रहे हैं। विपुल गोयल और गौरव गौतम ने यहां मंदिर की व्यवस्था को देखा और यहां आकलन करने के बाद उन्होंने मंदिर कमेटी का आभार जताया और कहा कि जिस तरह से यहां केवल हिंदुस्तान से ही नहीं विदेशों से भी लोग माथा टेकने के लिए आते हैं तो उनकी ऐसी व्यवस्था हो ताकि किसी को बाबा के दरबार में आने और माथा टेकने में कोई भी परेशानी ना हो।
Shri Shyam Baba Temple Chulkana
Shri Shyam Baba Temple Chulkana : दोनों मंत्रियों ने मंत्री कमेटी की कार्य की सराहना की
इस पर मंदिर कमेटी के प्रधान रोशनलाल छौक्कर ने कहा कि यहां बाबा के दरबार में जो भी बाबा का भक्त माथा टेकने के लिए आते है, निश्चित रूप से उनकी सुरक्षा और सेवा करने के लिए मंदिर कमेटी लगातार खड़ी रहती है। रोशन लाल ने कहा कि एक परिवार में 5,7,10 लोग होते हैं तो उनके बीच में भी कोई ना कोई विचारों में मतभेद होता है, लेकिन यहां श्री श्याम बाबा के करीब तीन दिनों तक चले फाल्गुन मेले और होली के त्यौहार को लेकर भी यहां करीब 8 से 10 लाख की संख्या में बाबा के भक्त आए और उनको यहां किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं हुई, इसको लेकर दोनों मंत्रियों ने मंत्री कमेटी की कार्य की सराहना की। Shri Shyam Baba Temple Chulkana