India News (इंडिया न्यूज), Married Woman Swallowed Poison : शहर के एक इलाके में रहने वाली विवाहिता ने अपने घर में ही जहर खा लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। विवाहिता का पति उससे तुंरत अस्पताल में लेकर गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसको इलाज के लिए भर्ती कर लिया। बताया गया है कि महिला ने जहर खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया जिसमें जहर खाते हुए अपनी आपबीती अपने प्रेमी को सुनाई। Married Woman Swallowed Poison

Married Woman Swallowed Poison : नाबालिग अवस्था से ही पड़ोस में रहने वाले राहुल नाम के युवक से करती है प्यार

मिली जानकारी के अनुसार बिहार के बेगुसराय निवासी महिला ने बताया कि वह नाबालिग अवस्था से ही बिहार के पड़ोस में रहने वाले राहुल नाम के युवक से प्यार करती हैं जिसके साथ वह दो बार घर से भी जा चुकी हैं और उसका प्रेमी जेल भी जा चुका है। तीन साल पहले उसकी शादी पानीपत के एक युवक के साथ हुई थी, जिससे उसकी डेढ़ साल की बेटी है।

पति उसके साथ मारपीट करता है और उसके चरित्र पर करता है संदेह

शादी के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता है और उसके चरित्र पर संदेह करता है। मंगलवार को सुबह के समय पति ने उसके साथ झगड़ा किया और मारपीट की जिससे आहत होकर उसने एक वीडियो बनाई और अपने प्रेमी को पूरी आपबीती सुनाई। वहीं पर उसने उसके मरने पर अपने प्रेमी पर कोई कार्रवाई न करने को कहा। फिलहाल महिला का उपचार चल रहा है। Married Woman Swallowed Poison

कुमारी सैलजा ने सरकार पर निकाली भड़ास, कहा-कानून व्यवस्था हो गई फेल, प्रदेश में दौड़ रही है अपराधियों की रेल, प्रशासन पूरी तरह से हो चुका ‘पंगु’