India News (इंडिया न्यूज), Meat Shops Issue Ambala City : हरियाणा के अंबाला शहर में चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर किए जाने की मांग को जोर-शोर के साथ उठाया गया। बता दें कि मीट की दुकानों को शहर से बाहर किये जाने की ये मांग गौरक्षा दल के सदस्यों ने उठाई है, जिसके तहत गौरक्षा दल के सदस्यों ने एक ज्ञापन नगर निगम के एएमसी को सौंपा है। अधिकारियों नेइस मांग पर  तुरंत संज्ञान लेने की बात कही है और आश्वासन दिया कि टीम गठित करवाकर कार्रवाई की जाएगी। Meat Shops Issue Ambala City

Meat Shops Issue Ambala City : गौरक्षा दल से इन दुकानों को शहर से बाहर किये जाने का मुद्दा उठाया

गौरक्षा दल सदस्य मोनू चावला ने बताया कि अंबाला शहर में मीट की दुकानें चल रही है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए गौरक्षा दल से इन दुकानों को शहर से बाहर किये जाने का मुद्दा उठाया। आज गौरक्षा दल के सदस्यों ने नगर निगम में अधिकारियों को ज्ञापन देकर यह मांग की है।

गौरक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि शहर में जगह-जगह चल रही मीट की दुकानों को शहर से बाहर एक जगह शिफ्ट किया जाए। वहीं गौरक्षा दलों द्वारा उठाई गई मांग को लेकर निगम अधिकारी भी गंभीर दिखाई दिए। अधिकारियों ने कहा कि इस मामले पर तुरंत टीम गठित कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। Meat Shops Issue Ambala City

हरियाणा को मिले नए राज्यपाल, असीम कुमार घोष को बनाया हरियाणा का 19 वां राज्यपाल, जानें कौन हैं असीम कुमार घोष और कब संभालेंगे पद