India News (इंडिया न्यूज), Gurugram Meat Supply : गुरुग्राम में ग्लोबल हाइट्स सोसाइटी में ऑनलाइन मांस सप्लाई करने वाले दंपती और दो डिलीवरी बॉय को भारी पड़ गया। जी हां, सूचना मिलने पर पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब जांच की तो उनके पास से 40 किलो मांस बरामद हुआ, जिसे जांच के लिए लैब भेजा गया है। स्थानीय गोरक्षा दल के सदस्यों ने आरोप लगाया कि यह गौमांस तस्करी का मामला है, हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि रिपोर्ट आने के बाद ही पुष्टि हो सकेगी।

मोरनी की पहाड़ियों में घूम कर वापस लौट रहे परिवार की गाड़ी के साथ हुआ बड़ा हादसा, स्टीयरिंग लॉक होने से अनियंत्रित हुई गाड़ी, 6 लोग घायल

Gurugram Meat Supply : पूरे मामले का ऐसे हुआ खुलासा?

बता दें कि खुलासा उस दौरान हुआ जब सोसाइटी सिक्योरिटी गार्ड्स ने फूड डिलीवरी बॉय के रूप में आए दो युवकों को संदेह के आधार पर रोका। जब उनकी तलाशी ली गई तो प्लास्टिक के कट्टों में भरा मांस मिला। इसके बाद मांस सप्लाई करने वाला दंपती मौके पर पहुंचा और दावा किया कि यह गौमांस नहीं है, लेकिन गार्ड्स ने पुलिस को सूचना दे दी।

यहां से लाई जाती थी मांस की बड़ी खेप

जांच में सामने आया कि महिला स्कूटी से नूंह के रोजकामेव से कच्चा मांस लाती थी और इसे गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में दंपती द्वारा ऑनलाइन सप्लाई किया जाता था। महिला मोमो की रेहड़ी भी लगाती है, जबकि उसका पति कार वॉशिंग का काम करता है।

समालखा फ्लाईओवर पर टाइलों से भरी गाड़ी पलटी, चालक घायल, लगा लम्बा जाम, करीब 1 घंटे तक यातायात रहा बाधित

गोरक्षा दल ने किया हंगामा

घटना की सूचना पर गोरक्षा दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और हंगामा किया। बाद में सोसाइटी सिक्योरिटी अधिकारी गौरव और गोरक्षा दल के आदेश खटाना ने भोंडसी थाने में शिकायत दर्ज कराई। ACP सुरेंद्र फोगाट ने बताया कि भोंडसी थाने में केस दर्ज किया गया है। बरामद मांस की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह मांस सप्लाई नेटवर्क किस स्तर तक फैला हुआ था।