India News (इंडिया न्यूज), Anti-Human Trafficking Unit : पानीपत जाटल रोड से सात और सिवाह बस स्टैंड से चार बाल श्रमिकों को एमडीडी ऑफ इंडिया की शिकायत मिलने पर मानव तस्करी विरोधी इकाई के सदस्यों ने रेस्क्यू कराया और बाल कल्याण समिति पानीपत में पेश किया। जहां इन सभी बच्चों की काउंसलिंग की गई और उसके बाद बाल कल्याण समिति द्वारा बच्चों को चाइल्ड केयर होम भेजा पानीपत भेज दिया गया। Anti-Human Trafficking Unit
Anti-Human Trafficking Unit : बच्चों की उम्र केवल 8 से 14 साल के बीच
गौरतलब है कि इन बच्चों की उम्र केवल 8 से 14 साल के बीच है। हरियाणा में काम कर रही एमडीडी ऑफ इंडिया द्वारा न्याय तक पहुंच कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे आंदोलन के तहत पानीपत को बाल श्रम से मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत एंटी ह्यूमन ट्रैफिक यूनिट की कार्रवाई में एसआई संदीप कुमार, शेखर और एमडीडी ऑफ इंडिया संस्था से अजय चौहान मौजूद रहे। Anti-Human Trafficking Unit