India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज आज फिर अपने चिरपरिचित अंदाज में नज़र आए। उन्होंने आज अपने सदर बाजार स्थित टी पॉइंट पर मित्रों के बीच चाय की चुस्कियां लेते हुए सदाबहार गीत गुनगुनाया। Minister Anil Vij
सबके रहते लगता है जैसे
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
सबके रहते लगता है जैसे
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
सूरज को छूने निकला था
आया हाथ अँधेरा
कोई नहीं है मेरा
मेरी किस्मत में है ठोकर
यूँ तोह बहोत हैं सहारे
मेरे दिल का दीप बुझा तोह
फिर क्या चाँद सितारे
चांद वाली रात भी काली
चांद वाली रात भी काली
काला है मेरा सवेरा
कोई नहीं है मेरा
सबके रहते लगता है जैसे
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
ओ ओ ओ ओ….
रास्ता ही रास्ता है आगे
न मंजिल न किनारा
जाने कहाँ ले के चली है
मुझको समय की धारा
टूटी नैया बिछडे खिवैया
टूटी नैया बिछडे खिवैया
तुफानो ने घेरा
कोई नहीं है मेरा
सबके रहते लगता है जैसे
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा
कोई नहीं है मेरा.
उक्त गीत 1973 की फिल्म समझौता से
उल्लेखनीय है कि उक्त गीत 1973 की फिल्म समझौता से हैं और इसके गीतकार इंदिवर तथा संगीतकार कल्याणजी एवं आनंदजी रहे हैं। इसी प्रकार, इस गीत के गायक मोहम्मद रफी रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी मंत्री अनिल विज अपनी मित्र मंडली की साथ गीत गुनगुनाते है। Minister Anil Vij