India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij On NDA Alliance : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि एनडीए गठबंधन के आज 11 साल पूरे हो गए हैं और ये 11 साल हिन्दुस्तान के गोल्डन पीरियड रहें हैं। इसी प्रकार, देश की विकास की रफ्तार तेज करने के लिए वर्तमान सरकार लगातार प्रयासरत हैं ताकि हम साल 2047 तक हिंदुस्तान को विकसित राष्ट्र बना सकें। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

Minister Anil Vij On NDA Alliance : कोरोना से निपटने के लिए सरकार की पूरी तैयारी

उन्होंने कहा कि इन 11 सालों में देश में एनडीए की अगुवाई में हर क्षेत्र और हर वर्ग की तरक्की के लिए विकास किया गया है, जिससे हर क्षेत्र और हर वर्ग में तरक्की हुई है और आज हम विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सरकार की पूरी तैयारी है। इस संबंध में सभी अस्पतालों व चिकित्सालयों को सभी प्रकार की जरूरी हिदायतें जारी की गई है। Minister Anil Vij On NDA Alliance

न जिम न आर्टिफीशियल फ़ूड बल्कि आपके किचन में यूज़ होने वाली ये चीज बन रही है यंगस्टर्स में Heart Attack आने का सबसे बड़ा कारण, डॉक्टर्स ने किया अलर्ट