India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने पंजाब में आप पार्टी की सरकार पर ब्यानी हमला करते हुए सवाल खडा किया कि ‘‘हमारा एसवाईएल का पानी किसने रोका हुआ है, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश आ गए, कि हरियाणा को पानी दो, परंतु पानी कौन रोक रहा है और पानी चोर कौन है। हमारे खेत प्यासे हैं जबकि पूरा पानी बहकर पाकिस्तान जा रहा हैं’’। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि पंजाब की आप पार्टी पंजाब में अपनी राजनीति कर रही हैं लेकिन राजनीति भी सीमा के अंदर रहकर करनी चाहिए। Minister Anil Vij

  • पंजाब की आप पार्टी पंजाब में अपनी राजनीति कर रही हैं लेकिन राजनीति भी सीमा के अंदर रहकर करनी चाहिए
  • अहमदाबाद विमान हादसे में ब्लैक-बाक्स की डिकोडिंग होगी और हर चीज साफ हो जाएगी
  • प्रजातंत्र पक्ष और विपक्ष दोनों से चलता है और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए दोनों का ही दायित्व हैं

Minister Anil Vij : पंजाब की आप पार्टी की सरकार एसवाईएल का पानी पाकिस्तान की तरफ बहा रही

विज आज पानीपत में मीडिया कर्मियों द्वारा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के पंजाब दौरे के दौरान पानी चोर कहा गया और काले झंडे दिखाए गए हैं, के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। विज ने स्मरण करवाते हुए कहा कि पाकिस्तान के साथ सिंधू जल समझौते को भारत ने रद कर दिया और यह पानी हमारे प्यासे खेतों मिलें, इसके लिए सरकार पूरा प्रयास कर रही है। लेकिन पंजाब की आप पार्टी की सरकार एसवाईएल का पानी पाकिस्तान की तरफ बहा रही हैं।

अहमदाबाद का हादसा बहुत दुखद

अहमदाबाद विमान हादसे के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अहमदाबाद का हादसा बहुत दुखद है। हमारे गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री इस हादसे में नहीं रहे। उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ अपनी बात कह रहे हैं लेकिन इस हादसे की जांच होगी। उन्होंने कहा कि ब्लैक-बाक्स भी मिल गया है और यह ब्लैक-बाक्स चार हजार डिग्री सेंटीग्रेड तापमान सहन करने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा कि ब्लैक-बॉक्स की डिकोडिंग होगी और हर चीज साफ हो जाएगी।

Minister Anil Vij : कांग्रेस अपना संगठन बनाएं, मुझे कोई एतराज नहीं

कांग्रेस अपने संगठन को बनाने के लिए जोर-शोर के साथ लगे हुए है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘मैं तो इस बात को लेकर खुश हूं और खुश होना भी चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र पक्ष और विपक्ष दोनों से चलता है और स्वस्थ लोकतंत्र के लिए दोनों का ही दायित्व हैं।

इसलिए कांग्रेस अपना संगठन बनाएं, मुझे कोई एतराज नहीं है। कांग्रेस नेता भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने एक बयान में कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था चरमरा गई है, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार चीजों को ठीक भी कर रही है।

‘‘जो (भाजपा अध्यक्ष) चुनकर आएगा, हम उसको सलाम कर देंगें और उसकी जिंदाबाद कर देंगें’’-विज

भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष कब तक चुना जाएगा, के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘चुनने वाले चुनेंगें, मैं उसमें कोई टिप्पणी नहीं दे सकता, जो चुनकर आएगा, हम उसको सलाम कर देंगें और उसकी जिंदाबाद कर देंगें’’।

राज्य में अधिकतम बिजली के ट्रांसफार्मरों का ऑग्मेंटेशन का कार्य हो चुका है

पत्रकारों द्वारा गर्मियों में बढ़ती बिजली की मांग व बिजली के कट के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि आमतौर पर बिजली की मांग के अनुसार ट्रांसफार्मर नहीं होते है जिससे कई बार बिजली आपूर्ति बाधित होती है। इसलिए जब से वे ऊर्जा मंत्री बने हैं तभी उन्होंने राज्य के सभी बिजली के ट्रांसफार्मरों के सुदृढ़ीकरण (ऑग्मेंटशन) के लिए निर्देश अधिकारियों को दिए थे और सभी ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि व बदलने का कार्य किया जा रहा है जिनमें से अधिकतम ट्रांसफार्मरों का ऑग्मेंटशन हो चुका हैं।

Minister Anil Vij : हिसार व पानीपत में नई थर्मल यूनिटों को किया जाएगा स्थापित

उन्होंने बताया कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यमुनानगर में एक थर्मल यूनिट का शिलान्यास किया है। इसके अलावा, हिसार व पानीपत में नई थर्मल की यूनिटों को स्थापित किया जाएगा और न्यूक्लियर पावर प्लांट भी स्थापित किया जा रहा हैं।

ऊर्जा विभाग के एसीएस को निर्देश- सभी एसई को बिजली आपूर्ति के संबंध में रिपोर्ट रोजाना ऊर्जा मंत्री को भेजी जाए, उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को आज उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि प्रतिदिन उन्हें प्रत्येक अधीक्षक अभियंता (एसई) से उनके अधिकार क्षेत्र में कितने घंटे बिजली की आपूर्ति नहीं हुई और आपूर्ति न होने के क्या कारण रहें, के संबंध में पूरी रिपोर्ट रोजाना ऊर्जा मंत्री को भेजनी होगी।

16 हजार मेगावाट बिजली की व्यवस्था की हुई

विज ने कहा कि हरियाणा में बिजली आपूर्ति को लेकर किसी भी प्रकार से कोई दिक्कत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि बिजली की आपूर्ति को लेकर हमारी स्वयं की जनरेशन है और बिजली लेने के लिए लंबे समयावधि के समझौते भी हरियाणा के ऊर्जा विभाग ने किए हुए है। श्री विज ने बताया कि हरियाणा में हमें अधिकतम 16 हजार मेगावाट बिजली की आवश्यकता पडती है और 16 हजार मेगावाट बिजली आपूर्ति करने की हमने पूरी व्यवस्था की हुई है। Minister Anil Vij

सभी बिजली के ट्रांसफार्मर का सुदृढीकरण (ऑग्मेंटेशन) करने के निर्देश

बिजली की आपूर्ति को लेकर ऊर्जा विभाग पूरी तरह से तैयार है और गर्मियों के सीजन को देखते हुए हम पहले से ही तैयारी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं जब मंत्री बना था उसी दिन मैंने बिजली निगमों के अधिकारियों को निर्देश दे दिए थे कि सभी ट्रांसफार्मर का सुदृढीकरण (अगमेंटेशन) किया जाए अर्थात जहां पर मांग क्षमता से कम का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है तो उसे ठीक किया जाए। Minister Anil Vij

जनता को बिना मतलब परेशान करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा

उन्होंने कहा कि जैसा कि सभी को मालूम हैं कि जनता को बिना मतलब परेशान करने वाले अधिकारी/कर्मचारी को वे (अनिल विज) बख्शते नहीं है। हाल ही का उदाहरण देते हुए श्री विज ने कहा कि अंबाला में एक जेई ने 15 दिन से ट्रांसफार्मर नहीं बदला था, मैंने उस जेई को निलंबित किया है।

सभी सर्कल में ट्रांसफार्मर बैंक बनाए गए

विज ने कहा कि गर्मियां शुरू होने से पहले ही सभी सर्कल में ट्रांसफार्मर बैंक बनाए गए हैं ताकि ट्रांसफार्मर के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि ट्रांसफार्मर बदलने के लिए गाडी व स्टाफ होना भी सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी इस संबंध में कोई चूक करता है तो अनिल विज माफ नहीं करता है क्योंकि यह बात हरियाणा की जनता जानती है। विज ने कहा कि हाल ही में चंडीगढ़ में हुई ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक में उन्होंने निर्देश दिए हैं कि बिजली की आपूर्ति सभी को मिलनी चाहिए। Minister Anil Vij

भाजपा कोर कमेटी की बैठक संपन्न, कार्यक्रमों की समीक्षा हुई, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की, सीएम सैनी ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर दिया जोर