India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कांग्रेसी नेता के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के महानुभाव नेता खाते पीते तो भारत का है लेकिन इनके दिमाग में चिप पाकिस्तान की है। यह लोग हमेशा पाकिस्तान की बातें करते हैं, पाकिस्तान की अखबारें व पाकिस्तान के चैनलों पर जो कहते है वो ही यह बोलते हैं। विज आज पत्रकारों द्वारा कांग्रेस नेता के बयान कि पूंछ और पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर संघर्ष हुआ और विराम भी हुआ लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला, के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे। Minister Anil Vij

  • अरविंद केजरीवाल बिना सोचे समझे घोषणाएं कर देते है फिर उन्हें पूरा नहीं कर पाते : अनिल विज
  • बांग्लादेश में जिस प्रकार से मोहम्मद यूनुस सरकार में आए थे जनता उन्हें उसी प्रकार वापस भेज देगी : विज

Minister Anil Vij : सुरक्षा भी उन्हीं (मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला) की जिम्मेवारी है

पहलगाम में सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान कि टूरिज्म मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन सुरक्षा मेरी जिम्मेदारी नहीं है, के बारे में पूछे गए प्रश्न के उत्तर पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुरक्षा भी उन्हीं (मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला) की जिम्मेवारी है। उनकी सरकार है, वे मुख्यमंत्री है, वहां पर काम करने वालों की पहचान करना भी उनकी जिम्मेवारी है। कौन-कौन किस प्रकार की काम कर रहे हैं वह देखने की जिम्मेदारी भी उनकी है और हर सरकार का काम है कि वह अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा करें। Minister Anil Vij

अरविंद केजरीवाल बिना सोचे समझे घोषणाएं कर देते है फिर उन्हें पूरा नहीं कर पाते : विज

अरविंद केजरीवाल के बयान कि बनिया का बेटा हूं, पैसे कहीं से भी लाऊंगा, हमने पंजाब में बिजली फ्री की, स्कूल और अस्पताल सुधारे, इस पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल को जुमलेबाज बताते हुए कहा कि ये पिछले कई दिनों से शांत थे। देश का इतना बड़ा युद्ध था, ये फिर भी शांत रहे। ऐसे में भी यह कह रहे हैं कि पैसे कहीं से भी ले आऊंगा। पैसे तो सरकार देगी, वह बिना सोचे समझे कोई भी घोषणाएं कर देते हैं और फिर उन्हें पूरी नहीं कर पाते।

बांग्लादेश में जिस प्रकार से मोहम्मद यूनुस सरकार में आए थे जनता उन्हें उसी प्रकार वापस भेज देगी :विज

बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में जो स्थिति है, उसके लिए भारत जिम्मेदार है” के सवाल का जवाब देते हुए केबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह तो पुरानी बात है कोई भी अपनी गलती नहीं मानता,  अपनी कमियों का आरोप वह दूसरे पड़ोसी देशों पर लगा देते हैं। उनकी (मोहम्मद युनुस) कलई अब खुल गई है जिस प्रकार से आए थे, अब उसी प्रकार से जनता उन्हें वापस भेज देगी। Minister Anil Vij

बस 4 दिन बाद लगेगा जून का महीना, संभल जाएं ये इन 2 राशियों वाले लोग, महीने भर छाई रहेगी कंगाली, जानें बाकियों का हाल?