India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा में बिजली की उपलब्धता बढ़ाने के लिए उनके तथा राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है और इसी कड़ी में 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा यमुनानगर में 800 मेगावाट की एक यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा।
Minister Anil Vij : खेदड़ में 800 मेगावाट तथा पानीपत में 600-600 मेगावाट के प्लांट लगाएं जाएंगे
इसके अलावा, जल्द ही खेदड़ में 800 मेगावाट तथा पानीपत में 600-600 मेगावाट के प्लांट लगाएं जाएंगे, जिससे हरियाणा में बिजली की उत्पादकता बढेगी और इससे निर्बाध रूप से लोगों को बिजली की सुविधा मिलेगी। ऊर्जा मंत्री आज अंबाला के सदर बाजार स्थित टी-प्वाइंट पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर उनके साथ बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता व अन्य मौजूद रहे। Minister Anil Vij
ज़मीनी विवाद में दो भाइयों की गोली मार कर हत्या, पहले भतीजे पर किए फायर, फिर दिया वारदात को अंजाम
14 अप्रैल को हरियाणा को बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि 14 अप्रैल को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यमुनानगर आ रहें हैं और इस समारोह को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं तथा पूरा हरियाणा प्रधानमंत्री जी का स्वागत करने के लिए तैयार खड़ा हैं।
उन्होंने कहा कि 14 अप्रैल को हरियाणा को बहुत बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है, जिसके तहत यमुनानगर में 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट का शिलान्यास होने जा रहा हैं। हालांकि, बिजली की बहुत डिमांड है और इसी के अंतर्गत खेदड़ में 800 मेगावाट तथा पानीपत में 600-600 मेगावाट के प्लांट लगाएं जाएगें, जिससे हरियाणा में बिजली की उत्पादकता बढ़ेगी। Minister Anil Vij
सोलर पावर प्लांट को भी बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किए जा रहे
विज ने कहा कि इसके अतिरिक्त सोलर पावर प्लांट को भी बढ़ावा देने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना में दो किलोवाट के तहत एक लाख 10 हजार रुपए की सब्सिडी के तहत सोलर पैनल लगाने का लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्या घर योजना का लाभ हर घर तक पहुंचे इसके लिए कार्य किए जा रहे हैं। इसी प्रकार, 10 किलोवाट के तहत ट्यूबवेल पर सोलर पैनल पर भी सब्सिडी दी जाती हैं और जिसके चलते बहुत बड़ी संख्या में यह पैनल लगाए भी जा चुके हैं। Minister Anil Vij
हरियाणा में PM मोदी का दौरा, जोरो शोरों से हो रही तैयारी, घर घर जाकर दिया जाएगा निमंत्रण
हुड्डा व सुरजेवाला के पेट में हमेशा दर्द रहता है, उन्हें अच्छे डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए
इस मौके पर विपक्ष द्वारा बिजली व्यवस्था को लेकर पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हुड्डा व सुरजेवाला के पेट में हमेशा दर्द रहता है, उन्हें अच्छे डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए। उन्होंने अपने समय में तो बिजली व्यवस्था को लेकर कुछ नहीं किया, परन्तु हम कर रहे है , इसलिए उनको तकलीफ हो रही हैं। Minister Anil Vij
Minister Anil Vij : पटेल जी को तो पहले दिन से ही अपनाना चाहिए था
कांग्रेस द्वारा सरदार पटेल की विरासत को अपनाए जाने और संजोए रखने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी पटेल की कोई बात नहीं मानी, जबकि यह नेहरू गांधी परिवार की विरासत को अपनाए हुए हैं।
उन्होंने प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि क्या यह (कांग्रेस) उनको छोड़ रही हैं तथा इस बारे में अब इनको 70 साल के बाद यह ख्याल आया कि वह लोग गलत थे और पटेल जी ठीक थे जबकि पटेल जी ठीक ही थे और पटेल जी को तो पहले दिन से ही अपनाना चाहिए था। इस अवसर पर संजीव वालिया, दीपक भसीन, श्यामसुन्दर अरोड़ा के साथ-साथ बिजली निगम के अधिकारीगण व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। Minister Anil Vij
दुश्मनों का दिमाग निकाल कर खाते थे यहां के लोग, वैज्ञानिकों को मिले ऐसे सबूत, सुनकर कांप उठेगी रूह!