India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज अपने चिर-परिचित अंदाज में अंबाला छावनी स्थित वर्षों पुराने टी-पॉइंट पर शायरी सुनाकर सबका दिल छू लिया क्योंकि उनकी यह बात शायराना अवश्य थी लेकिन एक सबक के साथ कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण को भी दर्शाती है। Minister Anil Vij
Minister Anil Vij : वीरेश शांडिल्य मिलने अंबाला छावनी के टी-पॉइंट पर पहुंचे थे अनिल विज
उल्लेखनीय है कि आज ऊर्जा मंत्री अनिल विज से एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य मिलने अंबाला छावनी के टी-पॉइंट पर पहुंचे थे। शांडिल्य ने ऊर्जा मंत्री अनिल विज को कहा कि आपने गत दिवस अंबाला छावनी में झुलसा देने वाली गर्मी के बीच बाढ बचाव प्रबंधों को लेकर लगातार पांच घंटे निरीक्षण किया। इस दौरान शांडिल्य ने विज से आग्रह किया कि वे अपनी सेहत का ख्याल रखें और थोड़ा आराम भी करें, क्योंकि उनके अंगूठे में चोट लगी हुई है।
शायरी के बोल इस प्रकार से हैंः
इस पर ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने मुस्कुराते हुए शायरी सुनाई जिसने सभी को भावुक कर दिया।
“ए अजर आखिर तुझको आना है एक दिन,
मेरे काम करते हुए आएगी तो तेरा एहसान होगा।”
आज की यह शायरी भी उनके इसी जज़्बे की मिसाल
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि “मरना तो हर किसी को है, लेकिन अगर मौत काम करते हुए आए तो वह भी एक सौभाग्य की बात होगी।” उनकी यह बात न सिर्फ शायराना थी, बल्कि उनके कर्तव्यनिष्ठा और समर्पित व्यक्तित्व की झलक भी है। इस मौके पर विज का संकल्प और जनता के प्रति उनका समर्पण एक बार फिर स्पष्ट नजर आया। ऊर्जा मंत्री अनिल विज अपनी स्पष्टवादिता और ज़मीनी स्तर पर सक्रियता के लिए जाने जाते हैं। उनका यह अंदाज आम जनता से उन्हें जोड़ता है और आज की यह शायरी भी उनके इसी जज़्बे की मिसाल है।
Minister Anil Vij : शायराना अंदाज में दिखे ऊर्जा मंत्री अनिल विज, स्वयं लिखी कुछ पंक्तियां
आज ऊर्जा मंत्री अनिल विज बेहद शायराना अंदाज में दिखे और उन्होंने दिल की गहराईयों को छूने वाली व कुछ स्वयं लिखी पंक्तियों को पढ़ा।
”आपकी दुआओं से ही मैं जिंदा हूं, वरना धरती का मैं छोटा सा परिन्दा हूं, कभी ऊंचा उड़ने की ख्वाहिश नहीं की मैने, काम अधूरे छोड़कर चला जाता यही सोचकर शर्मिंदा हूं, मैं तो धरती का छोटा सा परिंदा हूं”
”तूफानों से खेलता हूं मैं, मैं खुद भी एक तूफान हूं, मुझसे टकराने वालों के अंत का पैगाम हूं”
“राजनीति ने गालिब हमको निकम्मा कर दिया, वरना आदमी तो थे हम बहुत काम के Minister Anil Vij