India News (इंडिया न्यूज), Minister Anil Vij : हरियाणा विधानसभा बजट सत्र में हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तकरार/नोंकझोंक पर प्रतिक्रिया देते हुए ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि हुड्‌डा साहब से उनकी दोस्ती बहुत पुरानी है। साल 2009 से 2014 तक भाजपा विधायक दल के वो नेता थे, तब उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था। Minister Anil Vij

अंबाला में 1 अप्रैल से टोल टैक्स महंगा, घग्गर और सैनी माजरा टोल पर बढ़ेंगे रेट

Minister Anil Vij : माइक बंद कर दिए जाते थे और उठाकर बाहर भेज दिया जाता था

उनके माइक बंद कर दिए जाते थे और उठाकर बाहर भेज दिया जाता था। तब उन्हें अपनी आवाज बिना माइक बुलंद करनी पड़ी। कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने अपनी बुलंद आवाज का क्रेडिट भूपेंद्र सिंह हुड्डा को दिया है। उन्होंने कहा कि इसमें पर्सनल कुछ नहीं है, हमारी दोस्ती पुरानी है, मगर बात का जवाब बात से ही देना पड़ता है।विज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। Minister Anil Vij

मौत के मुंह पर खड़े मरीज को ठीक करने के लिए नर्स ने पार की सारी हदें, फिर जो हुआ…सुनकर आप रह जाएंगे दंग

  • हमारी दोस्ती पुरानी है, इसमें पर्सनल कुछ नहीं है मगर बात का जवाब बात से ही देना पड़ता है
  • रणदीप सुरजेवाला हार से ग्रस्त है, उनकी पार्टी द्वारा उन्हें निगलेक्ट और इग्नोर करने से वो डिप्रेशन में है, इसीलिए ऐसी बातें कर रहे

Minister Anil Vij : धार्मिक चिन्हों के साथ अपमानजनक घटनाएं हो रही

मिथुन चक्रवाती के बयान कि पश्चिम बंगाल में अब शायद ही हिन्दू रह पाएगा, पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जिस प्रकार से पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है। धर्म विशेष के लोगों के धार्मिक चिन्हों के साथ अपमानजनक घटनाएं हो रही है, उसी की तरफ मिथुन चक्रवाती इशारा कर रहे है और देश का ध्यान एकत्रित कर रहे है।

हिसार में युवक ने पहले भाभी से किया प्यार, फिर की शादी और अब…, जानकर आप रहेंगे दंग

Minister Anil Vij : सुरजेवाला बहुत ही समझदार है लेकिन वो हार से ग्रस्त

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान कि आईआईटी व नीट में पढ़ने वाले बच्चों को भी आज प्लेसमेंट नहीं मिल रही है, जिस पर पलटवार करते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला बहुत ही समझदार है लेकिन वो हार से ग्रस्त है जिससे वो बाहर नहीं निकल पा रहे। सुरजेवाला जी उनकी पार्टी द्वारा उन्हें निगलेक्ट और इग्नोर करने से दुखी है जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में है, इसीलिए ऐसी बाते कर रहे है।

Minister Anil Vij : भूकंप ग्रस्त क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने हर प्रकार की सहायता देने का ऐलान किया

म्यांमार व थाईलैंड में भूकंप के बाद भारत ने राहत सामग्री भेजी है जिस पर मंत्री अनिल विज ने कहा की बहुत बड़ा भूकंप आया है, जिससे जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर प्रकार की सहायता देने का ऐलान किया। वहीं, राई स्पोर्ट्स स्कूल में अफीम के 400 पौधे मिलने पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि जैसे ही सरकार को इसकी जानकारी मिली, तुरंत इस मामले में जरूरी कदम उठाए गए है। Minister Anil Vij

गुरुग्राम में आग से चंद मिनटों में 200 झुग्गियां हुई खाक, कोई जानी नुकसान तो नहीं, जुटाई जा रही जानकारी

IPL खेलते हैं दूसरे देशों के खिलाड़ी, आखिर भारतीय क्रिकेटर्स क्यों नहीं खेल सकते विदेशी लीग? आज जान लीजिये जवाब

हिसार एयरपोर्ट से उड़ान सेवाओं की ट्रायल लैंडिंग सफल, 72 सीटर विमान का ऐेसे किया स्वागत, 14 अप्रैल को पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ

स्वास्थ्य विभाग पलवल की टीम ने उत्तर प्रदेश में किया अवैध लिंग जांच गिरोह के धंधे का पर्दाफाश, तकनीशियन सहित पांच गिरफ्तार- केंद्र संचालक मौके से हुआ फरार