India News (इंडिया न्यूज), Minister Arvind Sharma : सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नॉनस्टॉप रफ्तार से विकास को गति देने के लिए संकल्प ले चुके हैं। ऐसे में विकास और जनहित कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। Minister Arvind Sharma
Minister Arvind Sharma : अधिकारियों के साथ 3 घंटे तक चली बैठक
शुक्रवार दोपहर लघु सचिवालय तृतीय तल पर स्थित बैठक कक्ष में सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने सोनीपत जिला में चल रहे विकास कार्यों और केंद्र-प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की। विधायक कृष्णा गहलावत, विधायक देवेन्द्र कादियान, मेयर राजीव जैन की उपस्थिति में उपायुक्त डाॅ मनोज कुमार, पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन व विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ 3 घंटे तक बैठक चली।
सहकारिता मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के स्पष्ट दिशा-निर्देश हैं कि आमजन की भलाई को लेकर जितनी भी योजनाओं को मंजूरी दी गई है, उन्हें निर्धारित अवधि में पूरा किया जाए, ताकि आमजन को जल्द से जल्द उसका लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। Minister Arvind Sharma
उनकी समस्या पर उसी वक्त गौर करेंगे तो बार-बार चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी एक बेहतर समन्वय के साथ काम करें। विकास कार्यों और जनहित के कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने-अपने विभाग में किसी समस्या को लेकर आने वाले लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करते हुए यदि उनकी समस्या पर उसी वक्त गौर करेंगे तो लोगों को सरकारी कार्यालयों के बार-बार चक्कर नहीं काटने पडेंगे।
Minister Arvind Sharma : सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ संवाद करें
ऐसे में अधिकारी, कर्मचारी आमजन के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ संवाद करें व उनकी परेशानी को समझते हुए उसका निवारण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाएं, लोक निर्माण विभाग की सड़कों, कालेज भवन निर्माण, अस्पताल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग व सिंचाई विभाग की परियोजनाओं, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, शहरी निकाय व खेल विभाग से संबंधित विभिन्न परियाजनाओं पर चर्चा करके, उन्हें तेजी से पूरा करने के लिए समय-सीमा को निर्धारित किया गया, ताकि उन परियोजनाओं के पूरा होने से आमजन को लाभ मिले।
चंडीगढ़ भेजे जाने वाले विकास प्रस्तावों की निगरानी करें अधिकारी: डॉ अरविंद शर्मा
समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव चंडीगढ़ मुख्यालय भेजे जाते हैं, उनकी अधिकारी निगरानी करें और कोई देरी होने की स्तिथि में जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाएं। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में ठेकेदारों द्वारा लापरवाही बरते जाने की स्तिथि में कार्रवाई करने में ज्यादा देरी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे विकास परियोजना में न केवल देरी होती है, बल्कि उसका बजट भी बढ़ जाता है। उन्होंने डी प्लान की राशि लैप्स होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि भविष्य में ऐसा नहीं होना चाहिए। Minister Arvind Sharma
Minister Arvind Sharma : व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करें
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि गर्मी के समय मे बिजली खपत बढ़ने व इस दौरान बिजली निगम अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा आमजन की शिकायत में लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए निगम अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए कि इस बार अधिकारी पैट्रोलिंग करें और व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए काम करें।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों में बीडीपीओ, ग्राम सचिव और सरपंचों के बीच समन्वय की कमी को दूर करने के निर्देश दिए और कहा कि विकास कार्यों में किसी का भी अड़ियल रवैया बाधा बनेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने गोहाना क्षेत्र में पीने के पानी की खराब गुणवत्ता की शिकायत पर जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता को अपने अधिकारियों संग 2 दिन गोहाना में लगाने के निर्देश दिए, ताकि ऐसी समस्याओं का निदान किया जा सके। Minister Arvind Sharma
नशे के सिंडिकेट को तोड़े पुलिस, प्रशासन व आमजन मिलकर करें काम
कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नशे के खात्मे के लिए गम्भीर हैं। हाल ही में उन्होंने सोनीपत में नशे के विरुद्ध हाफ मैराथन में भागीदारी करने हुए आमजन को जागरूक किया व शनिवार को हिसार में साइकलाथान में शामिल हो रहे हैं।
उन्होंने पुलिस आयुक्त नाजनीन भसीन को निर्देश दिए कि पूरे जिला में बाहर से आ रहे सूखे नशे के सिंडिकेट को सख्ती के साथ तोड़ा जाए। उन्होंने नशे के तौर पर इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शनों को लेकर कैमिस्टों के साथ भी बैठक करने का सुझाव दिया। कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि नशे को खत्म करने के संकल्प में हम सभी को मिलकर काम करना होगा, तभी हम अपनी युवा पीढ़ी को इससे बचा पाएंगे। Minister Arvind Sharma