India News (इंडिया न्यूज), Minister Arvind Sharma Inspection Jind Jail : हरियाणा के जींद जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अचनाक हरियाणा के जेल मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा जींद जेल का औचक निरीक्षण जींद जेल में पहुंच गए। इस दौरान कई प्रकार की अनियमितताएं मंत्री के सामने आईं। सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह रही की जेल अधीक्षक निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए, जिस पर मंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए उनसे तुरंत स्पष्टीकरण मांगा है। Minister Arvind Sharma Inspection Jind Jail
Minister Arvind Sharma Inspection Jind Jail : लापरवाही और अनुशासनहीनता कतई भी बर्दाश्त नहीं
निरीक्षण के दौरान मंत्री डॉ. शर्मा ने हवालातियों और कैदियों को दी जा रही मूलभूत सुविधाओं की जानकारी भी ली। इसके साथ ही हाल ही में फरार हुए कैदी के मामले में भी अधिकारियों से फीडबैक भी लिया गया। बता दें कि इस मामले में अब तक एक हेड वार्डर और एक वार्डर को निलंबित किया जा चुका है।
मंत्री डॉ. शर्मा का यह निरीक्षण जेल प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि लापरवाही और अनुशासनहीनता कतई भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मामले की जांच जारी है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Minister Arvind Sharma Inspection Jind Jail
Minister Arvind Sharma Inspection Jind Jail
Minister Arvind Sharma Inspection Jind Jail : हाल ही में जिन जेल से फरार ही गया था कैदी
जींद की जिला कारागार से एक कैदी फरार हो गया। मर्डर के प्रयास और आर्म्ज एक्ट के मामले में बंद कैदी बिजली का काम जानता था और रात को जेल की बिजली गुल हो गई थी, उसे ठीक करने के बहाने सीढ़ी लगाकर जेल की दीवार से कूदकर भाग निकला। पुलिस कैदी को ढूंढने में लगी है।
पंजाब जिले के खनौरी के बनारसी निवासी राकेश तीन साल से जींद की जिला कारागार में बंद था। 2 जून 2022 को दिल्ली-पटियाला नेशनल हाईवे पर खटकड़ टोल प्लाजा के पास जींद सीआईए पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी, इसमें सीआईए पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ा था। इसमें बनारसी निसासी राकेश और सोनू शामिल थे।