India News (इंडिया न्यूज), Minister Dhanda On Wakf Bill : हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा वक्फ बोर्ड का बिल पास होने के बाद इस देश का बटवारा धर्म के आधार पर हुआ था। मुसलमानों को पाकिस्तान व हिंदुओं को हिंदुस्तान मिला। बटवारे के समय जमीन बाट कर दे दी थी मगर हिंदुस्तान में जो बाकी धर्मों के लोग रह गए थे जिन्हें हिंदुस्तान प्यारा था।
Minister Dhanda On Wakf Bill : पहले के कानून इस देश के ऊपर थोप दिए थे
मंत्री ने कहा कि हिंदू समाज पर बड़ा भारी अत्याचार रहा हैं कांग्रेस की सरकार ने तो कोई कानुन नही बदले है क्योंकि कमजोर राजनीतिक सोच के लोग गद्दी पर बैठे थे । इसलिए 1860 से पहले के कानून इस देश के ऊपर थोप दिए थे, क्योंकि अंग्रजों ने अपनी सुविधा अनुसार कानून बनाए थे। Minister Dhanda On Wakf Bill
आज देश में ‘मजबूत राजनीतिक सोच के लोग हैं’
मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने 60 से 65 वर्षों तक अंग्रेजों के कानून को धोया है, लेकिन भारत के आचार व्यवहार के अनुसार कानून नहीं बनाए कभी उसे पर विचार भी नहीं किया क्योंकि कमजोर सोच के लोग बैठे थे आज देश में मजबूत राजनीतिक सोच के लोग हैं, अपने कानून बनाए हैं । हिंदुस्तान मूल रूप से अब आजाद हुआ है, क्योंकि हमें अब कानून मिले हैं। मंत्री ने कहा कि वक्फ के लिए पहले कानून बनाकर निपटारा कर चाहिए था, मगर नहीं हुआ। Minister Dhanda On Wakf Bill
स्टेट लेवल रेसलर नवदीप फोगाट की सड़क हादसे में मौत, विधायक विनेश फोगाट के चचेरे भाई थे नवदीप
Minister Dhanda On Wakf Bill : आज भी कांग्रेस उसके पक्ष का बचाव कर रही
कांग्रेस के लोग आज भी इसी बात की वो हैं किस तरह से हिंदू समाज बर्बाद हो तब आये, मंत्री ने कहा कि आज भी कांग्रेस उसके पक्ष का बचाव कर रही है जिसका कोई लेना-देना नहीं है उनके हिसाब से जमीन व सभी सुविधा इस देश ने दी।मंत्री ने कहा कि आजादी के साथ साथ जो चीजें उधर गई जो इधर रही, लेकिन अब इसके ऊपर राजनीति कर रहे हैं।