India News (इंडिया न्यूज), Minister Dr. Arvind Sharma : प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) चौटाला में 3.30 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया था और इस मामले में जांच के दौरान गबन के आरोपी पैक्स प्रबंधक व 2 सेल्समैन निलंबित हो चुके थे। जांच कमेटी ने मैनेजर सुभाष चन्द्र पर कार्रवाई को सिफारिश की थी। यह कार्रवाई प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स), चौटाला में सामने आए गबन के मामले में की गई, जिसमें शाखा प्रबंधक की भूमिका संदेह के घेरे में थी। Minister Dr. Arvind Sharma
Minister Dr. Arvind Sharma : दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा
जिस पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया और सिरसा सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक की चौटाला शाखा के प्रबंधक सुभाष चन्द्र को निलंबित कर दिया। मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के लिए सरकार में कोई स्थान नहीं है और दोषी चाहे कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
डॉ. शर्मा ने कहा कि जांच में जो भी व्यक्ति दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सहकारी संस्थाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। Minister Dr. Arvind Sharma