India News (इंडिया न्यूज), Minister Gaurav Gautam : हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री गौरव गौतम ने खेल मंत्री गौरव गौतम ने पानीपत स्थित आईटीआई का औचक निरीक्षण किया और बच्चों से सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं को लेकर की बातचीत की। मंत्री ने आईटीआई परिसर के अंदर अव्यवस्था देखकर आईटीआई प्रबंधन और अधिकारियों को भी फटकार लगाई। आईटीआई में पढ़ाई करने आने वाली लड़कियों के सुरक्षा को लेकर भी सख्त निर्देश दिए। Minister Gaurav Gautam

Minister Gaurav Gautam : बिल्डिंग की जर्जर हालत को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश

वहीं बिल्डिंग की जर्जर हालत को जल्द दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों और आर्किटेक्ट को सख्त दिशा निर्देश दिए। मौके पर पहुंचकर बच्चों से मिलकर आईटीआई प्रबंधन के लोगों के बारे और उनके व्यवहार के बारे में भी मंत्री गौरव गौतम ने फीडबैक लिया। वहीं आईटीआई में कोताही बरतने वाले अध्यापकों को भी सख्त दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के पढ़ाई और उनकी ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान दिया जाए अगर खामी पाई गई तो कार्यवाही होगी।

Minister Gaurav Gautam

अनियमितताओं को लेकर शिकायत मिल रही थी

उल्लेखनीय है कि पानीपत की आईटीआई में चल रही अनियमितताओं को लेकर शिकायत मिल रही थी, जिसके चलते मंत्री ने औचक निरीक्षण किया और छात्रों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने छात्रों की समस्याओं को भी सुना और पूरी बिल्डिंग का भी निरीक्षण किया। Minister Gaurav Gautam

निरीक्षण के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि पानीपत की आईटीआई में कुछ चीजों में सुधार की जरूरत है जैसे की बिल्डिंग की हालत थोड़ा खराब है जिस बिल्डिंग में बच्चे काम करते हैं। जल्द ही उसे बिल्डिंग को ठीक करवा कर बच्चों को अच्छी सुविधा के साथ अच्छी आईटीआई दे सके। इस दौरान उन्होंने बच्चों से भी बात की बच्चों ने भी बताया कि उन्हें अच्छी शिक्षा यहां पर मिल रही है और सही टाइमिंग पर वह है आईटीआई में पहुंचते हैं।

Minister Gaurav Gautam : जो यहां पर खामियां हैं उनको जल्द ही ठीक करवाया जाएगा

स्टाफ द्वारा भी अच्छा काम यहां पर किया जा रहा है बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। मंत्री गौतम ने कहा कि जिस प्रकार हमारे प्रदेश की बेटियां आईटीआई में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं स्किल डेवलपमेंट के कामों में हिस्सा ले रहे हैं इसको देखकर लगता है कि आने वाले समय मे आईटीआई में और अच्छी स्किल करवाई जाए इसी के चलते आज यहां का निरीक्षण भी किया गया जानकारी मिली गई और छात्रों को किन प्रकार की व्यवस्थाओं की जरूरत है उसे पर सरकार काम कर रही है। और जो यहां पर खामियां हैं उनको जल्द ही ठीक करवाया जाएगा।

Minister Gaurav Gautam

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का हरियाणा के लोग पानीपत की ऐतिहासिक उनका स्वागत अभिनंदन करेंगे

वहीं इस दौरान पानीपत में 17-18-19 में को आयोजित बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की होने वाली कथा का निमंत्रण देने के लिए श्री राम नाम जागरण मंच के अध्यक्ष पंडित निर्मल शास्त्री व बागेश्वर धाम सेवा मंडल पानीपत व ब्राह्मण सभा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश गौतम पहुंचे। निमंत्रण पर मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि बागेश्वर धाम सरकार से पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का हरियाणा के लोग पानीपत की ऐतिहासिक उनका स्वागत अभिनंदन करेंगे और जो ज्ञान उनके माध्यम से सनातन संस्कृति के लिए आने वाले पीढ़ी को मिलेगा। इससे सुख समृद्धि शांति पानीपत के साथ पूरे हरियाणा में आएगी। Minister Gaurav Gautam

इन 3 तारीखों को भारत-पाक के बीच होगा कुछ बड़ा, स्वामी यो ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, Video देख आंखों के नीचे छा जाएगा अंधेरा