- झज्जर के गांव सिलानी में पहुंचे सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी, ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत
- कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा द्वारा कानून व्यवस्था को लेकर उठाए गए सवाल पर बोले मंत्री बेदी- उनकी बात तो कांग्रेस पार्टी और हुड्डा भी नहीं सुनते और तो कौन सुनेगा
India News (इंडिया न्यूज़), Minister Krishan Bedi : हरियाणा सरकार में सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण बेदी झज्जर के गांव सिलानी में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे। गांव में पहुंचने पर मंत्री कृष्ण बेदी का ग्रामीणों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा किए जा रहे जीत के दावों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा निकाय चुनाव में जीत को लेकर भारतीय जनता पार्टी 100% आश्वस्त है।
क्योंकि मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का बूथ सत्र का कार्यकर्ता भी अपने काम में लगा हुआ है और लोगों को हमने विश्वास दिला दिया है कि ट्रिपल इंजन की सरकार के हाथों में आप लोगों के विकास और अधिकार सुरक्षित है और लोग इस पर विश्वास भी कर रहे हैं।
Minister Krishan Bedi : आज स्थिति यह है कि हरियाणा में विपक्ष तो बचा ही नहीं
वहीं जिस प्रकार से लगातार कांग्रेस पार्टी के नेता व लोग कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहे हैं और पता नहीं कौन सी कांग्रेस के लोग आश्वस्त है कि वो निकाय चुनाव में सरकार बनाएंगे और किस आधार पर बनाएंगे जो लोग ना तीन में ना तेरहा में ना टोकरी के बेरां में, वो लोग क्या सरकार बनाएंगे और कहीं भी जाओ सब लोग हमारे मुख्यमंत्री नायब सैनी की तारीफ करते हैं, जिसमें कांग्रेस के नेता और विधायक भी शामिल है। आज स्थिति यह है कि हरियाणा में विपक्ष तो बचा ही नहीं है।
आप पत्रकार सुन लेते हो उनकी बात को बाकी तो…
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा द्वारा प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर उठाए गए सवालों को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री बेदी चुटकी लेते हुए बोले-आप पत्रकार सुन लेते हो उनकी बात को बाकी तो कांग्रेस पार्टी ही उनकी बात को नहीं सुन रही और हुड्डा भी नहीं सुनता उनकी बात को और कौन सुनता है इनकी बातों को।
ये सब लोग चले हुए कारतूस हो चुके
आज ये सब लोग चले हुए कारतूस हो चुके हैं। कहीं किसी को कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी को उनकी परवाह है और बयान देने से कोई बयान थोड़ी होता है। घर में पूछ तो हो किसी की और कौन गंभीरता से लेता है उनके बयान को आज। नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था भी मजबूत है और विकास पहले से बेहतर हो रहा है प्रदेश में और हरियाणा चहुँमुखी विकास की तरफ अग्रसर है तभी तो कांग्रेस पार्टी के लोग भाग भाग कर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।