India News (इंडिया न्यूज), Minister krishan Lal Panwar : पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स ने इंडियन ऑयल पानीपत एससी/एसटी इम्प्लाईज वेलफेयर एसोसिऐशन (आईपीसेवा) के सहयोग से भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती बड़े उत्साह एवं श्रद्धा भाव से मनाई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शिरकत की जबकि एम.एल.डहरिया कार्यकारी निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख पीआरपीसी ने विशेष अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस अवसर पर पीआरपीसी के मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारीगण, आईओसीयनस एवं उनके परिजन और आसपास के गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। Minister krishan Lal Panwar
Minister krishan Lal Panwar : रिफाइनरी द्वारा आस-पास के क्षेत्र के गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत रिफाइनरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि रिफाइनरी द्वारा आस-पास के क्षेत्र के गांवों में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एम.एल. डहरिया के नेतृत्व में रिफाइनरी ने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वच्छता एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। रिफाइनरी द्वारा सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर उपलब्ध करवाना, छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप साइकिल वितरण तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूती देना सराहनीय प्रयास हैं।
मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इन कार्यों के लिए डहरिया का आभार प्रकट किया
इसके अतिरिक्त गांवों में जल निकासी (ड्रैनेज) प्रणाली का निर्माण एवं ट्रैक्टर-ट्रॉली प्रदान कर बुनियादी ढांचे को सशक्त किया गया है। बच्चों को खेलों की ओर प्रेरित करने हेतु ग्रामीण खेल महोत्सव का वार्षिक आयोजन भी एक अनुकरणीय कार्य है। उन्होंने इन कार्यों के लिए डहरिया का आभार प्रकट किया। एम.एल.डहरिया ने कहा कि बाबा साहेब भारत के युगपुरुष हैं और हर भारतीय के दिल में उनके प्रति सच्ची श्रद्धा एवं सम्मान है। Minister krishan Lal Panwar
Minister krishan Lal Panwar : होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब हमारे महान संविधान के प्रमुख शिल्पकार, एक उत्कृष्ट विद्वान, एक महान चिंतक, दार्शनिक, दूरदृशटा, अर्थशास्त्री, और एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे। उन्होंने समाज के शोषित एवं दलित वर्ग को उनके अधिकार दिलाने के लिए कई सामाजिक आंदोलनों का नेतृत्व किया। डहरिया ने बाबा साहेब के आदर्श वाक्य, हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं को स्मरण किया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगताओं के विजेता प्रतिभागियों और आसपास के गांवों के होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।