India News (इंडिया न्यूज), Minister Krishan Lal Panwar : हरियाणा के पंचायत एवं खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने रविवार को अपने पैतृक गांव मतलौडा की खस्ताहाल सड़कों को लेकर सख्त रुख अपनाया। ग्रामीणों और दुकानदारों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक्सईएन को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया और स्पष्ट कहा – “शाम तक सड़क की मरम्मत करके मुझे फोटो भेजो।”
Minister Krishan Lal Panwar : टूटी सड़कों की मरम्मत के आदेश
दरअसल, मतलौडा की मुख्य सड़कों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि वे गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। जगह-जगह जलभराव रहता है, जिससे राहगीरों और दुकानदारों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन हादसे होते हैं और व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। मंत्री पंवार ने मौके पर ही एक्सईएन को फोन कर मुख्य बस अड्डा चौक और अदियाना मोड़ के पास टूटी सड़कों की मरम्मत के आदेश दिए।
Minister Krishan Lal Panwar : न निरीक्षण हुआ और न मरम्मत कार्य शुरू हुआ
उन्होंने कहा कि यह सड़क भविष्य में फोरलेन बननी है, लेकिन फिलहाल इसकी तत्काल मरम्मत जरूरी है। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि मंत्री के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद दिनभर कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। न निरीक्षण हुआ और न मरम्मत कार्य शुरू हुआ। अधिकारी मंत्री के आदेशों को भी गंभीरता से लेने में विफल रहे। प्रशासन की इस लापरवाही से दुकानदारों और स्थानीय लोगों में भारी रोष है। लोगों का कहना है कि जब एक मंत्री के आदेशों की यह अनदेखी हो सकती है, तो आम जनता की सुनवाई की क्या उम्मीद की जाए?