India News (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Bedi : सामाजिक न्याय सशक्तिकरण अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अंत्योदय (सेवा) मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने सोमवार को जिला सचिवालय सभागार में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में शिकायतकर्ताओं से सम्बंधित 10 शिकायतों के एजेंडे पर सुनवाई करते हुए कहा कि प्रशासन को गंभीरता से कार्य करना चाहिए। यह उसकी बड़ी जिम्मेदारी है।
सरकार जरूरतमंद के साथ न्याय कर रही है। किसी के साथ भी अन्याय ना हो इसको लेकर बहुत एहतियात बरती जा रही है। उन्होंने चेताया कि शोषण करने वालों पर सख्त कार्यवाही होगी। हर व्यक्ति को न्याय मिलेगा। उन्होंने कष्ट निवारण समिति की इस बैठक में 3 शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का अधिकारियों के सहयोग से मौके पर समाधान किया व शेष अन्य 7 समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनवाई करने के बाद अगली बैठक के लिए लंबित रख लिया। Minister Krishna Bedi
- जरूरतमंद को न्याय दिलवाना सरकार की प्राथमिकता : कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी
- शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा लीपा पोती नहीं चलेगी, जनता को काम चाहिए
- उपायुक्त ने मंत्री को दिया हर शिकायत पर गंभीरता से संज्ञान लेने का आश्वासन
- जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंची 7 शिकायतें, तीन का मौके पर समाधान, 7 को अगली बैठक के लिए रखा लंबित
Minister Krishna Bedi : जनसमस्याओं को लेकर प्रारम्भ से ही गम्भीर
उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने मंत्री को आश्वस्त किया कि वे जनसमस्याओं को लेकर प्रारम्भ से ही गम्भीर है व उनके इस दिशा में हमेशा सार्थक प्रयास रहे हैं। कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भी जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को तत्परता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए व ज्यादातर समस्याओं को गंभीरता से सुना व अधिकारियों को इन समस्याओं के प्रति और गंभीरता से कार्य करने के लिए कहा।
कॉलोनियों में सभी जरूरी मूलभूत सुविधा देनी होंगी
जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहली शिकायत राकेश बंसल द्वारा दी गई जो टीडीआई सिटी से सम्बंधित थी। टीडीआई निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं सडक़, सुरक्षा, सफाई, पानी की सुविधा ना मिलने की बात मंत्री के समक्ष रखी व बताया कि विभाग द्वारा बिजली के कनैक्शन भी नही दिए गए। सडक़ों के नाम पर गहरे गढ्ïढे हैं। सफाई की कोई व्यवस्था नही है।
इस पर मंत्री ने टीडीआई के अधिकारियों पर फटकार लगाई व शिकायत को अगली बैठक के लिए लम्बित रख लिया गया। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कॉलोनी डेवलपरों के प्रतिनिधियों को सख्त लहजे में कहा की कॉलोनियों में सभी जरूरी मूलभूत सुविधा देनी होंगी। उन्होंने निर्देश दिए की अगली बैठक में कॉलोनियों के मालिक को आना होगा। यदि बैठक में कॉलोनी मालिक नहीं आते है तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधिकारी बहाने बना रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते
शिकायत नम्बर 2 रणधीर सिंह वासी नई अनाज मंडी समालखा द्वारा दी गई। यह शिकायत बैंक से सम्बंधित थी। इस पर गंभीरता से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये। इसे आगामी बैठक तक लंबित रखा गया। शिकायत नम्बर 3 में शिकायतकर्ता पवन कुमार ने अंसल सिटी पानीपत के बीपीएल फ्लैटों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने की बात कही।
उन्होंने फ्लैट तक पहुंचने वाली स्ट्रीट लाइट, सीवर लाईन के अभाव के बारे में बताया। मंत्री ने सम्बंधित विभाग को संज्ञान लेने के निर्देश दिए व इसे अगली बैठक तक इसे भी लंबित रखा। इस पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अधिकारी बहाने बना रहे हैं वे काम नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि यदि कार्य में देरी हो रही है तो इसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार है। Minister Krishna Bedi
Minister Krishna Bedi : एफआईआर दर्ज की जाएगी
शिकायत नम्बर 4 शिकायतकर्ता रविन्द्र सिंह वासी झटीपुर ने की थी। यह शिकायत पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इसे भी सुनवाई के बाद अगली बैठक तक लंबित रखा गया। शिकायत नम्बर 5 शिकायतकर्ता महेन्द्र सिंह वासी गांव अलीपुर खालसा ने की थी। यह शिकायत भी पिछली बैठक की लम्बित शिकायत थी। जमीन से जुड़ी यह शिकायत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण से सम्बंधित थी। इसे भी सुनवाई के बाद अगली बैठक तक लम्बित रखा गया।
शिकायत नम्बर 6 शिकायतकर्ता रविन्द्र कुमार वासी सैक्टर 12 हुड्डा ने की थी। यह शिकायत भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। शिकायत को सुनवाई के बाद अगली बैठक तक लम्बित रखा गया। मंत्री ने कहा कि अगर इस शिकायत पर संज्ञान नही लिया गया तो एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पारसनाथ डेवलपर सुविधाओं के नाम से चार्ज वसूल कर रही
शिकायत नंबर 7 में शिकायतकर्ता गुलशन निवासी पारसनाथ डेवलपर लिमिटेड पानीपत ने की। यह भी पिछली बैठक की लंबित शिकायत थी। इसमें पारसनाथ के नाम से कॉलोनी काटी गई थी जिसमें प्लाटों को खरीदा गया था। इसमें गुलशन कुमार ने शिकायत की थी कि सुविधाओं का अभाव है। उन्होंने कहा कि सुविधाओं के ना होने की वजह से हम अपने प्लाटों व मकानों का निर्माण नहीं कर पा रहे।
पारसनाथ डेवलपर सुविधाओं के नाम से चार्ज वसूल कर रही है जबकि मौके पर कोई सुविधा नहीं दी जा रही। मंत्री कृष्ण कुमार बेदी कॉलोनी डेवलपरों पर सख्त दिखाई दिए। उन्होंने मालिक के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि अगली बैठक में मालिक नहीं आये तो मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। इस शिकायत को भी सुनवाई के बाद अगली बैठक के लिए लम्बित रखा गया।
मंत्री ने अगली बैठक तक इसे लम्बित रखा
शिकायत नम्बर 8 शिकायतकर्ता सुरेन्द्र ने की थी। यह नई शिकायत थी। इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जो प्लाट दिए गए हैं इसमें ना तो मौके पर कब्जा दिया जा रहा है और ना ही अल्टरनेट प्लाट दिए जा रहे हैं। इसकी सुनवाई करते हुए मंत्री ने कहा कि इसके प्रति हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को गंभीरता से कार्य करना होगा। मंत्री ने अगली बैठक तक इसे लम्बित रखा व तब तक इस शिकायत का समाधान करने के निर्देश दिए। Minister Krishna Bedi
Minister Krishna Bedi : मंत्री ने दोनों पार्टियों को संतुष्ट किया
शिकायत नम्बर 9 शिकायतकर्ता दिनेश वासी बाल जाटान ने की थी। यह शिकायत इंडियन ऑयल कार्पोरेशन द्वारा अधिकृत की गई जमीन से सम्बंधित थी। जिसमें गाडिय़ों को लगाया गया था। मंत्री ने दोनों पार्टियों को संतुष्ट किया व इस समस्या का मौके पर समाधान किया।
शिकायत नम्बर 10 में शिकायतकर्ता अमित कुमार ने एक अवैध फैक्ट्री के सम्बंध में शिकायत की व फैक्ट्री से फैलने वाले प्रदूषण से स्वास्थ्य पर खतरा बताते हुए कार्यवाही करने के लिए कहा। उन्होंने प्रदूषण से जुड़ी उन तमाम परेशानियों को रखा जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इस शिकायत का मंत्री ने मौके पर ही समाधान किया।
शिकायतों पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए
शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस अवसर पर कहा कि सरकार का ध्येय तमाम समस्याओं का समाधान करना है। इसमें किसी भी तरह से अधिकारी कोताही ना बरतें। उन्होंने शिकायतकर्ताओं द्वारा दी गई शिकायतों पर संज्ञान लेने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि काम को लेकर किसी तरह की लीपा पोती नहीं चलेगी जनता को काम चाहिए।
उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री को अवगत करवाया कि जो भी समस्याएं आती हैं उन पर संज्ञान लिया जाता है। प्रशासनिक अधिकारी गम्भीरता से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि भविष्य में समस्याओं की गम्भीरता को देखते हुए उन पर कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, मेयर कोमल सैनी, पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र सिंह, जिला कष्ट निवारण समिति के सदस्य व अधिकारी मौजूद रहे। Minister Krishna Bedi