India News (इंडिया न्यूज), Minister Krishna Lal Panwar : हरियाणा सरकार में पंचायत एवं विकास व् खनन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने रविवार को पलवल जिले के गांव मोहमदपुर नंगला पहुंचकर पकिस्तान की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद हुए दिनेश कुमार को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार का ढांढ़स बंधाया। इस दौरान कृष्णलाल पंवार ने कहा की शहीद के परिवार को एक करोड़ सहायता राशि और एक सरकारी नौकरी दी जाएगी।

Minister Krishna Lal Panwar : शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व

साथ ही शहीद के नाम पर जो काम होने हैं उनके लिए पंचायत विकास विभाग की ओर से जमींन उपलब्ध कराकर सभी काम किये जायेंगे चाहे शहीद स्मारक हो या फिर अन्य कोई कार्य हो जो भी मांग परिवार व गांव की और से आएगी उसपर काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जिला पलवल की धरती के वीर सपूत शहीद दिनेश कुमार शर्मा ने सीमा पर पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी का डटकर मुकाबला करते हुए मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया, जिस पर सभी भारतवासियों को गर्व है। Minister Krishna Lal Panwar

आज सभी को पता चल गया ‘भारत एक ताकतवर देश है’

इस दौरान कृष्ण लाल पंवार ने इंडियन एयर फोर्स के ऑपरेशन सिन्दूर जारी रखने पर कहा की भारत पाकिस्तान के बीच जो सहमति बनी उसको हिन्दुस्तान ने माना लेकिन पाकिस्तान ने उसका उल्लंघन किया। उनका कहना है आज सभी को पता चल गया भारत एक ताकतवर देश है, जिस तरह की घटनाएं पाकिस्तान कर रहा है यह उनके लिए भविष्य में अच्छी नहीं रहेगी आज भारत इस स्थिति में है की दुश्मन देश हमारे ऊपर ईंट फेकेंगा तो हिंदुस्तान पत्थर से उसका जबाब देने सक्षम है। इसलिए भविष्य में पाकिस्तान अपनी मर्यादा में रहे नहीं तो वह भविष्य में मार खायेगा।

Minister Krishna Lal Panwar : भारत ने उसकी बात को माना और पाकिस्तान ने उसे दरकिनार कर दिया

वहीँ उन्होंने भारत पाकिस्तान में हुए सीजफायर में अमेरिका की मध्यस्था को लेकर कहा अमेरिका का इसमें प्रयास रहा है की दोनों देशों में सीजफायर हो और दोनों देशों की बीच लड़ाई न हो लेकिन भारत ने उसकी बात को माना और पाकिस्तान ने उसे दरकिनार कर दिया। कृष्णलाल पंवार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा की गई विशेष संसदीय सत्र बुलाने की मांग पर कहा कि सीसीएस कमेटी सबसे बड़ी होती है, जिसने सबसे पहले सिंधु जल समझौते को रद्द किया, 48 घंटे में पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने के आदेश जारी किये और अन्य कई फैसले लिए। Minister Krishna Lal Panwar

सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से की मांग, कहा-सरकार बुलाए लोकसभा सत्र और सर्वदलीय बैठक, उसमें प्रधानमंत्री भी रहें मौजूद..एक संयुक्त सन्देश पूरी दुनिया में जाए