India News (इंडिया न्यूज), Vivaah Shagun Yojana : मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने शुक्रवार को मतलौडा की पंजाबी धर्मशाला में इसराना विधानसभा के 25 लाभार्थियों को चेक वितरित किए।

चेक वितरण करने के बाद उन्होंने वर वधु को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहन देने के लिए यह योजना चलाई गई है। उन्होंने वर-वधू के सुखद भविष्य की कल्पना की और कहा कि लोगों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। Vivaah Shagun Yojana

विधेयक के खिलाफ कांग्रेस के ‘सुप्रीम कोर्ट’ में जाने पर बोले अनिल विज -कांग्रेस द्वारा वक्फ संशोधन विधेयक को नहीं मानना यह ‘संसद का अपमान’

Vivaah Shagun Yojana : जोड़े को 2 लाख 50 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती

विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामाजिक समरसता अंतर्जातीय विवाह शगुन योजना के तहत यह योजना हरियाणा राज्य के निवासी अनुसूचित जाति के लडक़े-लडक़ी द्वारा विवाह करने पर प्रदान की जाती है। विवाह उपरांत जोड़े को 2 लाख 50 हजार की राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की जाती है। Vivaah Shagun Yojana

समीक्षा बैठक में अधिकारियों पर सख्त हुए मंत्री अरविंद शर्मा, बोले – लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त, बेहतर तालमेल और जनता की सुनवाई को प्राथमिकता दें  

Vivaah Shagun Yojana : प्रार्थी हरियाणा सरकार की वेबसाइट पर कर सकते हैं आवेदन

जिनमें से 1 लाख 25 हजार रुपए उनके संयुक्त खाते में जमा करवाए जाते हैं और 1 लाख 25 हजार की एफडी उनके नाम करवाई जाती है। यह राशि संयुक्त साअवधी 3 वर्ष के लिए जमा होती है। जिला समाज कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लिए प्रार्थी हरियाणा सरकार की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसरलहरियाणाडॉटजीओवीडॉट ईन पर आवेदन कर सकते हैं। Vivaah Shagun Yojana

वक्फ बिल पर बोले मुख्यमंत्री नायब सैनी- इस बिल से वक्फ की भूमि सुरक्षित होगी, परंतु कांग्रेस लोगों को भड़काने में ‘माहिर’

Video : ‘बेबी तू आया नहीं मुझे लेने, तू बोल कर गया था लेने आउंगा…’ शहीद पायलट सिद्धार्थ के बगल में खड़े होकर रोती रही मंगेतर सोनिया, बार-बार करती रही ये मांग