करनाल-इशिका ठाकुर, India News (इंडिया न्यूज), Minister Rajesh Nagar : करनाल में पिछले काफी समय से खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम में गेहूं में गड़बड़ी के मामले सामने आ रहे थे तो वहीं गेहूं खराब होने के भी कई मामले सामने आ चुके हैं अब इस पर मंत्री ने एक्शन लेते हुए कार्रवाई की है। जिले के कुंजपुरा स्थित डीएफएससी विभाग के गोदाम में शुक्रवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने छापा मारा। इससे विभागीय अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। Minister Rajesh Nagar
Minister Rajesh Nagar : गोदाम के बाहर लगे गेहूं के स्टाक की जांच की
मंत्री ने कहा कि उन्होंने गोदाम के बाहर लगे गेहूं के स्टाक की जांच की। जांच की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को भेजी जाएगी, अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसके ऊपर कारवाई की जाएगी। मंत्री ने कहा कि उन्हें शिकायत मिली थी कि गोदाम के स्टाक में गड़बड़ है। इसकी जांच कराई जा रही है। मंत्री ने कहा कि कुछ बरसात के कारण गेहूं खराब भी हुआ है अधिकारियों ने बताया है कि बरसात ज्यादा होने के चलते ऊपर से तिरपाल की साइड से पानी चला गया था जिसे कुछ गेहूं खराब हुआ है। Minister Rajesh Nagar
जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
जब उनसे सवाल किया गया कि आपके विभाग के अधिकारी रिश्वत लेते हुए कई बार पकड़े गए हैं इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि अगर कोई भी रिश्वत लेता है तो उसके खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होती है और आगे भी होती रहेगी। जब उनसे सवाल किया गया कि गेहूं को खुले में रखा हुआ है गोदाम में क्यों नहीं रखा गया तो उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं का उत्पादन ज्यादा हुआ है गोदाम से बाहर इसलिए गेहूं रखा गया है बाकी मामले की जांच की जा रही है अगर कहीं पर मिलती है जो भी दोषी मिलेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जांच को लेकर कमेटी बनाई गई
जहां शिकायतकर्ता विकास शर्मा ने इंस्पेक्टर अशोक शर्मा पर गेहूं कम करके बाजार में बेचने के आरोप लगाए। इस दौरान गोदाम पर ताला लगा हुआ था। जिसकी चाबी को लेकर अधिकारी टालमटाेल करते नजर आए। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएफएससी भी मौके पर पहुंचे। डीएफएससी अनिल कुमार का कहना है कि मामले की जांच को लेकर कमेटी बनाई गई है। जांच के बाद रिपोर्ट मंत्री को सौंप दी जाएगी।
फिलहाल यहां पर गेहूं की जांच की जा रही है फिलहाल गेहूं साफ है कहीं भी कोई खराबी नहीं है अगर बरसात में गेहूं का कोई बैग भीग जाता है तो उसको भी सूखा कर साफ करके सही किया जाता है। फिलहाल गेहूं के बैग की गिनती और वजन किया जा रहा है रिपोर्ट बनाकर जल्द ही विभाग को भेजी जाएगी। Minister Rajesh Nagar