India News (इंडिया न्यूज), Minister Rajesh Nagar : प्रदेश के खाद्य,नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर ने सोमवार को रबी फसल खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के तहत पानीपत अनाज मंडी का निरीक्षण किया। उनके साथ प्रदेश के खेल मंत्री गौरव गौतम, सोनीपत के विधायक निखिल मदान व अन्य अधिकारी की उपस्थित रहे। Minister Rajesh Nagar

यमुनानगर पहुंचे पीएम मोदी, विकास कार्यों का किया उद्घाटन और शिलान्यास, सीएम सैनी और हरियाणा की तारीफ में कह दी ‘ये बड़ी बात’

  • खेल मंत्री गौरव गौतम, सोनीपत के विधायक निखिल मदान भी साथ रहे मौजूद
  • खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से जाना फसल खरीद का स्टेट्स, लिफ्टिंग तेज करने व किसानों को समय से भुगतान के मंत्री ने दिए निर्देश

Minister Rajesh Nagar : खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली

उन्होंने विभिन्न खरीद एजेंसियों से रबी फसलों की खरीद, लिफ्टिंग और किसानों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी ली। खरीद एजेंसियों ने फसल खरीद, लिफ्टिंग, किसानों को अनाज मंडियों में मूलभूत सुविधाएं और किसानों को भुगतान आदि विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने मार्केटिंग बोर्ड व खरीद एजेंसियों के अधिकारियों से किसानों के लिए सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। Minister Rajesh Nagar

समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने गेहूं व सरसों की खरीद कर रही सभी एजेंसियों के अधिकारियों को किसानों को समय पर फसल का भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पानीपत अनाज मंडी का निरीक्षण किया व मंडी में फसल बेचने पहुंचे किसानों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंडी में किसानों के लिए उपलब्ध करवाई गई सुविधाओं का जायजा लिया।

‘मेरा आपसे वादा रहा है कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा’…प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार से पहली उड़ान दिखाई हरी झंडी, कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम

Minister Rajesh Nagar : सुविधा केंद्रों का भी किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं

मंत्री राजेश नागर ने मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंडियों में पेयजल, लाइट, साफ-सफाई, सुविधा केंद्र और फर्स्ट एड जैसी सुविधाएं पूरी तरह दुरुस्त रखी जाएं। उन्होंने कहा कि मंडियों में बनाए गए सुविधा केंद्रों का भी किसान अधिक से अधिक लाभ उठाएं। डीएफसी राजेश आर्य, डीएमईओ महावीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे। Minister Rajesh Nagar