India News (इंडिया न्यूज), Minister Ranbir Gangwa : कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने हिसार एयरपोर्ट को लेकर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि ये प्रदेश की जनता के लिए भी ख़ुशी की बात है कि इस एयरपोर्ट से न केवल यात्रियों को बल्कि आम जान को भी फायदा मिलेगा, चूँकि इस एयरपोर्ट की वजह से रोजगार के अवसल भी बढ़ेंगे।
उन्होंने कहा कि मोदी के विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए हरियाणा का विकास जरुरी है। डबल इंजन की सर्कार के नेतृत्व में हरियाणा दिनोंदिन विकास की रह पर अग्रसर है। एयर कनेक्टिविटी होने से और अधिक युवाओं को रोजगार मिलेगे। इसके साथ ही 3 हजार एकड़ भूमि पर हिसार में ही आईएमटी बनाया जाएगा। Minister Ranbir Gangwa
Minister Ranbir Gangwa : कांग्रेस अलग-अलग गुटों में बटी हुई है, इस मुद्दे पर भी वो एक नहीं
वहीँ एयरपोर्ट को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग गुटों में बटी हुई है, इस मुद्दे पर भी वो एक नहीं है। सांसद जयप्रकाश जेपी बार-बार कहते है कि एयरोड्रम बना दिया है। वह इस्तीफा कब दे रहे है, वह अपनी बात में कायम रहे। अब हिसार एयरपोर्ट से उड़ान शुरू हो चुकी है। दीपेंद्र हुड्डा कहते है हिसार एयरपोर्ट बनना हमारी ही स्कीम थी। अलग- अलग नेताओं के अलग बयान है। कांग्रेस नेता frustrated है। Minister Ranbir Gangwa
हमारे पास 7 हजार एकड़ सरकारी जमीन वहां पर उपलब्ध
किसी भी किसान की जमीन हिसार एयरपोर्ट में एक्वायर नहीं की गई। हमारे पास 7 हजार एकड़ सरकारी जमीन वहां पर उपलब्ध है। अभी एयरपोर्ट बना है, अयोध्या के लिए फ्लाइट उड़ी दूसरी फ्लाइट शुक्रवार को जानी है, वह भी पूरी की पूरी बुक हो चुकी है। जल्द ही अन्य राज्यों के लिए भी फ्लाइट्स शुरू होगी। कई लोग असामाजिक तत्व होते है, आपस का सौहार्द खराब करने की कोशिश नहीं की जानी चाहिए। एक तरफ कांग्रेस कहती है कि कही से भी जांच कर ले हमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन जब जांच की जाती है तो प्रदर्शन कर रहे है। यह कांग्रेस की मानसिकता दिखाता है। Minister Ranbir Gangwa