India News (इंडिया न्यूज), Minister Rao Narbir Singh : गुरुग्राम में कल आई हल्की सी बारिश के बाद जहां पुरा गुरुग्राम जलभराव के चलते जलमग्न दिखा तो इसी जलभराव को कम करने के लिए और खत्म करने के लिए हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह एक्शन मोड में नजर आए और उन्होंने अधिकारियों के साथ गुरुग्राम के जलभराव वाले इलाकों का दौरा किया। Minister Rao Narbir Singh
Minister Rao Narbir Singh : कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह एक्शन मोड़ में नजर आ रहे
उल्लेखनीय है कि साल 2016 का महाजाम आज भी लोगों को याद है, लेकिन इस महाजाम से ना तो सरकार ने कोई सबक लिया और ना ही प्रशासन ने हर बार 2016 से लेकर अब तक जब भी बारिश होती है तो पुरा गुरुग्राम जलमग्न हो जाता है। हालांकि दावे और वादों का दौर बारिश से पहले ही शुरू हो जाता है. कल जब हल्की सी बारिश हुई तो पूरा गुरुग्राम जलमग्न हो गया, लेकिन इस बार ऐसे हालात पैदा ना हो इसको लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह एक्शन मोड़ में नजर आ रहे। Minister Rao Narbir Singh
गुरुग्राम के ऐसे 19 पॉइंट का निरीक्षण किया जहां होता है जलभराव
आज राव नरबीर सिंह ने नगर निगम जीएमडीए और दूसरे विभागों के अधिकारियों के साथ गुरुग्राम के ऐसे 19 पॉइंट का निरीक्षण किया जहां जलभराव होता है, इस दौरान अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि हर एक पॉइंट पर एक अधिकारी की नियुक्ति की जाएगी। अगर उसके इलाके में इस बार जलभराव हुआ तो उस अधिकारी पर निश्चित तौर पर कार्रवाई भी की।
Minister Rao Narbir Singh : वाहनों के पहिए ना थमे इसको लेकर पहले से ही महा प्लान तैयार किया जा रहा
गुरुग्राम में कुल ऐसे 100 से ज्यादा पॉइंट चिन्हित किए हुए हैं। जहां हल्की सी बारिश में जलभराव हो जाता है, जिसकी वजह से धीरे-धीरे न केवल जल भराव बढ़ने लगता है, बल्कि गुरुग्राम के विकास की रफ्तार भी थम जाती है और जाम महाजाम की तरफ बढ़ने लगता है। Minister Rao Narbir Singh
लेकिन इस बार पानी ना रुके वाहनों के पहिए ना थमे इसको लेकर पहले से ही महा प्लान तैयार किया जा रहा है, ताकि गुरुग्राम वासियों को इस बार बारिश के बाद होने वाले परेशानी को जड़ से खत्म किया जा सके। बहरहाल अब देखना यह होगा की बारिश से पहले दावे और वादे हर बार इसी तरह से किए जाते हैं और क्या इस बार यह दावे और वायदे बारिश में बहते हैं या फिर सरकारी अमले और हुकूमत के कारण इस बार लोगों को वाकई राहत मिल पाती है।