India News (इंडिया न्यूज), Minister Rao Narbir Singh : समाधान हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि जिला में सरकारी स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर की अच्छी प्रकार से समीक्षा की जाए तथा इसके लिए अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में एक समिति का गठन पर जरूरी कार्यवाही की जाए, ताकि स्कूलों में विद्यार्थियों को कोई समस्या न हो।
इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक स्कूल अडबर में जो अतिरिक्त कमरे बनाने की मांग है, उनके निर्माण के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी त्वरित व उचित कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। मंत्री राव नरबीर सिंह सोमवार को जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए एजेंडे में शामिल शिकायतों के समाधान के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दे रहे थे। Minister Rao Narbir Singh
Minister Rao Narbir Singh : आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए
समिति की बैठक में कुल 16 परिवाद रखे गए, जिनमें से मंत्री ने 12 परिवादों का मौके पर ही निपटारा कर दिया तथा शेष चार परिवादों के समाधन के लिए संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही कर आगामी बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने बैठक में एजेंडे के अलावा 22 अन्य शिकायतें भी सुनी और उनके समाधान के लिए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। एजेंडे में शामिल गांव आलदौका निवासी गिरधारी की शिकायत थी कि गांव आलदौका, बैंसी, कुर्थला में सैंकड़ों एकड़ भूमि में बरसाती पानी जमा होने से उन्हें फसल उत्पान करने में परेशानी हो रही है। Minister Rao Narbir Singh
Minister Rao Narbir Singh : ड्रेन की खुदाई व पंप हाउस स्थापित किया जाएगा
इस पर मंत्री ने बताया कि इस मामले के संबंध में मुख्यमंत्री हरियाणा नायब सिंह सैनी की अध्यक्षा में बैठक हो चुकी है तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके है, जिसके तहत जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ड्रेन की खुदाई व पंप हाउस स्थापित किया जाएगा।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत हसनपुर सोहना के सरपंच गिर्राज की शिकायत थी कि उनके गांव में साथ लगते गांवों से पानी आने से सैंकड़ों एकड़ खेती की जमीन में जलभराव की समस्या है। इस पर मंत्री ने बताया कि इस गांव से पानी निकालने के लिए संपवैल बनाया जाएगा व पंप हाउस शिफ्ट किया जाएगा तथा एनएचआई के अधिकारियों को भी पानी निकासी के उचित समाधान के निर्देश दिए जा चुके है।
पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए
गांव बिछौर निवासी मुकेश कुमार की शिकायत थी कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है, लेकिन उसका अभी तक मृत्यु प्रमाण-पत्र नहीं बना है। मंत्री ने सिविल सर्जन नूंह को निर्देश दिए कि इस मामले में उचित कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता के पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाया जाए। गांव रायसिका निवासी अख्तर खान की शिकायत थी कि उनके गांव से प्रतिदिन हजारों लोग बसों के माध्यम से रोजगार व अन्य कार्यों के लिए बाहर जाते हैं, इसलिए नूंह-सोहना मार्ग पर गांव में क्यू शैल्टर या बस स्टॉप बनाया जाए। इस पर मंत्री ने पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। Minister Rao Narbir Singh
तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बीच सड़क पर अचानक मार दिया कट, ट्रक से टकराई इको, एक की मौत, तीन घायल
Minister Rao Narbir Singh : बड़ी लाइन शिफ्ट करने के कारण फसलों को काफी नुकसान पहुंचा
गांव हसनपुर सोहना निवासी जयदेव की शिकायत थी कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रैस-वे के काम के कारण व पावर ग्रिड की बड़ी लाइन शिफ्ट करने के कारण उनकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है तथा संबंधित विभागों द्वारा कोई मुआवजा नहीं दिया जा रहा। इस पर मंत्री ने संबंधित विभागों को शिकायतकर्ता किसान को एक सप्ताह में मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए। गांव किरंज निवासी गंगा बिशन की शिकायत थी कि उनके प्लाट के सामने से बिजली के पांच खंबों को हटाया जाए।
Minister Rao Narbir Singh : प्लाट के सामने से खंबे हटाने के निर्देश
मंत्री ने बिजली निगम के अधिकारियों को उनके प्लाट के सामने से खंबे हटाने के निर्देश दिए। गांव नई निवासी डोरीलाल की शिकायत थी कि उसे ग्राम पंचायत द्वारा 100 वर्ग गज का प्लाट मिला हुआ है, लेकिन उसकी निशानदेही नहीं करवाई जा रही। मंत्री ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पुन्हाना को निर्देश दिए कि इस मामले में उचित कार्यवाही कर निशानदेही करवाई जाए। गांव मालब निवासी हारुन ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्का मकान बनवाने की शिकायत रखी, जिस पर मंत्री ने सीईओ जिला परिषद को निर्देश दिए कि इस मामले में उचित कार्यवाही कर शिकायतकर्ता का पक्का मकान बनाया जाए।
मैन गेट से बिजली की लाइन जाने से करंट का खतरा
गांव मरोड़ा निवासी वेदप्रकाश की शिकायत थी कि महर्षि दयानंद गौशाला मरोड़ा के मैन गेट से बिजली की लाइन जाने से करंट का खतरा बना हुआ है। समिति की बैठक में पहुंचकर शिकायतकर्ता ने मंत्री को जानकारी दी कि बिजली निगम के अधिकारियों ने उनकी इस समस्या का समाधन कर दिया है।
गांव संगेल निवासी मैमन की शिकायत थी कि उसे मिड-डे-मील बनाने के कार्य पर पुन: रखा जाए, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने मंत्री को आश्वासन दिया कि भविष्य में जब भी किसी स्कूल में इस कार्य के लिए आवश्यकता पड़ेगी, इस महिला को दोबारा काम पर रख लिया जाएगा। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने इससे पहले मंत्री राव नरबीर सिंह का स्वागत किया और एजेंडे में शामिल शिकायतों के संबंधी में जानकारी दी। Minister Rao Narbir Singh
अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे
इस अवसर पर विधायक सोहना तेजपाल तंवर, विधायक नूंह आफताब अहमद, विधायक पुन्हाना मोहम्मद इलियास, विधायक फिरोजपुर झिरका मामन खान, वक्फ बोर्ड के प्रशासक जाकिर हुसैन, जिला परिषद के चेयरमैन जान मोहम्मद, पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक, जिला नगर आयुक्त सुशील मलिक, जीएम रोडवेज एकता चोपड़ा सीईओ जिला परिषद प्रदीप अहलावत, एसडीएम नूंह अश्वनी कुमार, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका लक्ष्मी नारायण, एसडीएम पुन्हाना कंवर आदित्य विक्रम, नगराधीश आशीष कुमार, क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण के सचिव मुनीष सहगल, डीएसपी अजायब सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारी व समिति के गैर सरकारी सदस्य मौजूद रहे।