India News (इंडिया न्यूज), Minister Shyam Singh Rana : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल के आगमन को लेकर पूरी हरियाणा बीजेपी काफी उत्साहित है। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा आगमन को काफी सकारात्मक बताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार और यमुनानगर कार्यक्रम के जरिए पूरे हरियाणा को विकास के नए पथ पर लेकर जाएंगे। उनके इस कार्यक्रम से हिसार और यमुनानगर को काफी कुछ भी मिलेगा। Minister Shyam Singh Rana

सिर्फ खाने में नमक कम कर देने से नहीं चलेगा काम, आपकी रोज की ये 5 आदतें आपको बनाकर छोड़ेंगी High Blood Pressure का मरीज!

  • फसल के नुकसान होने पर ‘क्षतिपूर्ति पोर्टल’ पर करें अप्लाई, समय पर खातों में आ जाएगी पेमेंट

Minister Shyam Singh Rana : यह दौरा हरियाणा के विकास के लिए बेहतर साबित होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर प्रदेश के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के कहा पीएम का यह दौरा हरियाणा के विकास के लिए बेहतर साबित होगा। हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर बड़ी बात कही है। पीएम मोदी हरियाणा को हिसार एयरपोर्ट और यमुनानगर पावर प्लांट के रूप में विकास का तोहफा देने जा रहे हैं। इससे हरियाणा विकास के नए आयाम पर आएगा और यमुनानगर हिसार को कई बड़ी सौगात भी मिलेगी। Minister Shyam Singh Rana

48 घंटे के भीतर किसानों की पेमेंट खाते में आएगी

बता दें कि कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा आज रादौर में अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वहीं राणा ने किसानों के फसल उठान और बरसात में खराब हुई फसल को +लेकर कहा कि कहा कि किसान को फसल उठान में कोई दिक्कत नहीं होगी और उसकी समय पर पेमेंट भी होगी, 48 घंटे के भीतर किसानों की पेमेंट खाते में आएगी।

फसल के नुकसान होने पर ‘क्षतिपूर्ति पोर्टल’ पर करें

किसानों को फसल के उठान में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं आएगी। हालांकि यह शुरुआती सीजन है और आने वाले समय में किसान की हर परेशानी को दूर किया जाएगा और 48 घंटे के भीतर किसान की पेमेंट उसके खाते में आएगी। कृषि मंत्री ने कहा कि अगर किसान की फसल को नुकसान होता है तो वह क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अप्लाई कर सकता है उससे उनका समय पर मुआवजा भी मिलेगा। Minister Shyam Singh Rana

CM Yogi अमित शाह नहीं, बल्कि ये नेता बनेंगे PM Modi के उत्तराधिकारी, ज्योतिषियों की भविष्यवाणी से भाजपा में हलचल तेज, विरोधियों को भी लगा झटका