India News (इंडिया न्यूज़), Minor Sister Rape : अब बहनें अपने घरों में अपनों से भी सुरक्षित नहीं हैं। जी हां, इसका ताजा उदाहरण यमुनानगर में सामने आया है। यहां, मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। शहर निवासी 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के आरोपित उसके चचेरे भाई ( 17) और बुआ के बेटे (19) और 17 वर्षीय बेटे को काबू किया है। दो नाबालिगों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया है वहीं बालिग को जेल भेजा गया है।
Minor Sister Rape : ऐसे उठाते थे मौके का फायदा
बता दें कि पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि बच्ची की मां नहीं है, इसी कारण पिता काम पर जाने के कारण उसे कभी अपने भाई तो कभी बहन के पास छोड़ जाता था वहीं पर उसके साथ गलत काम हुआ। चचेरे भाई को जब भी मौका लगता, वह उसके साथ यौन शोषण करता।
वहीं जब वह बुआ के घर होती तो वहां बुआ के दोनों लड़के उसके साथ गलत काम करते। इस बारे में जब बच्ची के पिता को मालूम हुआ तो उसने बेटी को बालकुंज में छोड़ने का निर्णय लिया। इसके बाद ही मामले का खुलासा हुआ। महिला थाने की कार्यवाहक प्रभारी मुकेश देवी ने बताया कि बच्ची से गलत काम करने के आरोपितों को पकड़ लिया गया है।
… जब पेट में दर्द की हुई शिकायत
मालूम हुआ है कि आरोपी भाइयों ने उसके साथ दिसंबर 2024 से लेकर मार्च तक अलग-अलग समय पर गलत काम किया है। जब उसे पेट में दर्द की शिकायत हुई तो उसने इस घटना के बारे में अपने पिता व बुआ को भी बताया था। बाल कल्याण समिति ने काउंसिलिंग कर बच्ची का मेडिकल करा आगामी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, जिसमें बच्ची के साथ गलत काम होने की पुष्टि हुई।
खुलासा; हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देकर बनाता था शिकार