India News (इंडिया न्यूज), Minor Couple Became Parents : हरियाणा के पानीपत में एक नाबालिग विवाहिता के माँ बनने का मामला सामने आया है। इस बात का खुलासा तब हुआ जब प्रीमैच्योर डिलीवरी होने के बाद बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो उसे इलाज के लिए रोहतक पीजीआई ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों को संदेह हुआ तो इसकी जानकारी पानीपत पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि बाल विवाह हुआ तब इसकी जानकारी पुलिस, सीडब्ल्यूसी को भी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। दोनों मामलों में समझौता करवाया गया। Minor Couple Became Parents
Minor Couple Became Parents : घर से घूमने के बहाने निकली, बाजार से खरीदा सिंदुर, अपने नाबालिग प्रेमी से मांग में भरवाया
जानकारी के अनुसार शहर के एक कॉलोनी की रहने वाली तीन नाबालिग लड़की जुलाई 2024 में घर से घूमने के बहाने निकली थी, तीनों को घर के बाहर सड़क पर तीन नाबालिग लड़के भी मिले थे। वे वहां से ट्रेन में बैठकर दिल्ली चले गए, जहां पर वे रात को वहीं रूके। रात रूकने के दौरान 15 वर्षीय लड़की ने दिल्ली के बाजार से खरीदा हुआ सिंदुर अपने 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी से मांग में भरवाया, इसके बाद दोनों ने पति पत्नी की तरह रहने का वायदा किया।
माँ ने आनन-फानन में एक ही दिन में बेटी की शादी यूपी में कर दी, 20 दिन बाद भाग आई
अगली सुबह सभी पानीपत पहुंच गए। कुछ दिनों के बाद लड़की पड़ोस की एक महिला से सिर में मालिश करवा रही थी, इसी दौरान उक्त महिला ने लड़की के सिर के पिछले हिस्से में मामूली सिंदूर देखा, जिसके बारे में उसने लड़की की मां को बता दिया। लकड़ी की माँ ने आनन-फानन में एक ही दिन में बेटी की शादी यूपी में कर दी। जहां से 20 दिन बाद वह भाग आई और अपने प्रेमी के साथ रहने लगी, परिजनों ने दोनों को दूसरे गांव में अलग कमरा दिलवा दिया। Minor Couple Became Parents
रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों को पता लगा कि लड़की नाबालिग हैं …
18 जून को लड़की ने घर पर ही एक लड़के को जन्म दिया, लेकिन प्री मिच्यिोर डिलीवरी होने के कारण बच्चे को नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। रोहतक पीजीआई में डॉक्टरों को पता लगा कि लड़की नाबालिग हैं जिसके चलते वहां से सूचना पानीपत पुलिस को दी गई। Minor Couple Became Parents