India News (इंडिया न्यूज), MLA Gokul Setia : गोकुल सेतिया ने डीटीपी को कुर्सी से उठने के लिए कहा। डीटीपी ने कुर्सी से उठने से किया इनकार। डीटीपी द्वारा विधायक का फोन नहीं उठाने पर भड़के गोकुल सेतिया। विधायक गोकुल सेतिया का बयान सरकार में अफसरशाही हुई हावी। मनोहर लाल द्वारा सिरसा में की गई विकास कार्यों को लेकर व्यवस्थाओं की पोल खोली। गर्मी के सीजन में लोगों को पानी की दिक्कत से जूझना पड़ रहा है। MLA Gokul Setia

  • सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया और डिटीपी के बीच हुई जमकर बहस

MLA Gokul Setia : जल निकासी के प्रबंध के विपरीत परिणाम सामने आए

पूर्व सीएम मनोहर लाल ने जल निकासी प्रबंध करने के लिए लाइन डालने का आदेश दिया था, लेकिन मनोहर लाल के आदेश के बावजूद जल निकासी का प्रबंध सही तरीके से नहीं हुआ। जल निकासी के प्रबंध के विपरीत परिणाम सामने आए। गोकुल सेतिया का एक बार फिर से दर्द झलका। सिरसा नगर परिषद का अध्यक्ष कांग्रेस का नहीं बनने पर सिरसा में विकास कार्य नहीं हो रहे। सिरसा में विकास नहीं होने के कारण खामियाजा सिर्फ जनता नहीं मैं खुद भी भुगत रहा हूं।

मैं सिरसा की जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं

गोकुल सेतिया का बयान सिर्फ विधायक का टैग लगवा कर छोड़ दिया काम नहीं हो रहे। नगर परिषद के अध्यक्ष चुनाव में सिरसा की जनता ने साथ नहीं दिया तो विधायक क्या ऐसी तैसी करवाएं। अब सिरसा की जनता भुगते साढ़े चार साल। मैं सिरसा की जनता की लड़ाई लड़ रहा हूं, लेकिन जनता ने मेरा नहीं दिया साथ। गोकुल सेतिया का बयान सिरसा की जनता भी कर रही है अतिक्रमण। अतिक्रमण के कारण सिरसा में लग रहा है लगातार जाम। विधायक गोकुल सेतिया की अधिकारियों को नसीहत।

सेशन में केंद्र सरकार देश की जनता को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दें

कैसे काम नहीं करेंगे अधिकारी मेरे को काम करवाना आता है। मेरे किसी समर्थक का अगर काम नहीं हुआ तो अपनी इज्जत अधिकारियों के हाथ में हैं संभाल कर रख लेना। गोकुल सेतिया ने भारतीय आर्मी को किया सलाम। भारतीय सेना ने अपनी जान पर खेलकर देश के लोगों की जान बचाई। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने केंद्र सरकार से सेशन बुलाने की की मांग। सेशन में केंद्र सरकार देश की जनता को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की जानकारी दें।

मंत्री के आदेश से अदियाना-मडलौडा चौक की सड़क रिपेयर का काम हुआ शुरू, शीघ्र गड्ढे भरने का काम होगा पूरा