India News (इंडिया न्यूज), Mock Drill : ऑपरेशन शील्ड को लेकर हरियाणा की होम सेक्रेटरी डॉ सुमिता मिश्रा ने कहा 31 मई को मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा, जिसको लेकर मॉक ड्रिल को लेकर निर्देश दे दिए गए हैं। मॉक ड्रिल को लेकर सभी एजेंसियों को भूमिका बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल में बचाव के तरीके बताए जाएंगे। इसलिए किसी को भी पैनिक लेने की जरूरत नहीं है। Mock Drill
Mock Drill : वॉलिंटियर्स को ऑपरेशन शील्ड में जोड़ा जाएगा
उन्होंने बताया कि 8:00 बजे से 8:15 के बीच ब्लैक-आउट रहेगा। डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में वॉलिंटियर्स की संख्या 32000 हो चुकी है। इन सभी वॉलिंटियर्स को ऑपरेशन शील्ड में जोड़ा जाएगा। इसके चलते कल ऑपरेशन शील्ड के तहत “मॉक ड्रिल” करवा रहे हैं और इसको लेकर निर्देश दे दिए हैं। इस मॉक ड्रिल के तहत जितनी भी एजेंसियां है वॉलंटियर, NSS, नेहरू युवा केन्द्र, नगर निगम, सबको अपनी भूमिका बतायी जा रही है। मॉक ड्रिल में यह बताया जाएगा निकास एक्सरसाइज में क्या करना है।
Mock Drill : पैनिक होने की कोई जरुरत नहीं
हॉटलाइन, आर्मी, सिविल एयरपोर्ट, प्रशासन की एक्टिव हो, ब्लैक आउट होगा सायरन बजेंगे ये पूरी एक्टिविटी मॉक ड्रिल के दौरान बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता से अपील करूंगी कि पैनिक होने की कोई जरुरत नहीं है। आप इसमें अच्छे से भाग ले, ब्लैक आउट के लिए जब भी सायरन बजे आप अपनी लाइट बंद कर दें। ये एक प्रैक्टिस ड्रिल है, तैयारी है, और तैयारी में ही हमारी सावधानी है। हम अपनी सिविल डिफेंस प्रणाली को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं। आज हमारे वॉलंटियर्स की संख्या 32,000 हो चुकी है, पहले इनकी संख्या 400 थी। Mock Drill