-
विदेश बसाने का झांसा देकर किया रेप
-
आरोपी कोर्ट के आगे गिड़गिड़ाया, बोला- मेरे बच्चे छोटे, पत्नी बीमार
India News (इंडिया न्यूज), Christian Pastor Bajinder Singh Rape Case: मोहाली कोर्ट ने “येशु-येशु वाले बाबा” के नाम से पहचाने जाने वाले बजिंदर सिंह को रेप केस में उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट के फैसले के बाद इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
हरियाणा के यमुनानगर में जन्मे बजिंदर सिंह पर आरोप है कि उसने एक महिला को विदेश बसाने का झांसा देकर अपने घर बुलाया और फिर उसका रेप कर वीडियो बनाया। आरोपी ने धमकी दी कि अगर महिला ने विरोध किया तो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देगा।
Christian Pastor Bajinder Singh Rape Case : कोर्ट में गिड़गिड़ाया बाबा, मगर दलीलें खारिज
सजा से बचने के लिए पादरी बजिंदर सिंह ने कोर्ट में गिड़गिड़ाते हुए रहम की भीख मांगी। उसने कहा, “मेरे बच्चे छोटे हैं, पत्नी बीमार है। मैं एक सोशल आदमी हूं। मेरी टांग में रॉड डली हुई है, कृपया मुझ पर रहम किया जाए।” हालांकि, कोर्ट ने उसकी सभी दलीलों को खारिज कर दिया और उसे अंतिम सांस तक जेल में रहने की सजा सुना दी।
गुरुग्राम पुलिस की एस्कॉर्ट गार्द में लापरवाही, तीन सिपाही सस्पेंड, आखिर किस कारण गिरी गाज
7 साल बाद मिला न्याय, पीड़िता ने जताई संतुष्टि
पीड़िता ने कोर्ट के फैसले पर संतुष्टि जताते हुए कहा, “यह केस 7 साल से दबा हुआ था, लेकिन पुलिस, वकीलों और कोर्ट ने इसमें जान डाल दी।”
पहले से दर्ज हैं यौन शोषण और मारपीट के मामले
गौरतलब है कि यह सजा ऐसे समय पर हुई है, जब बजिंदर सिंह पर एक और यौन उत्पीड़न और एक अन्य महिला से मारपीट के मामले भी दर्ज हैं। इस फैसले के बाद पीड़िता को न्याय मिलने की उम्मीद जगी है।