India News (इंडिया न्यूज), Mohan Lal Badoli : भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में बूथ स्तर पर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन किया। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डा. मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने सोनीपत में महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी विचारक, भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर श्री बड़ौली ने कहा कि मोदी सरकार डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के देखे गए सपनों को साकार कर रही है। Mohan Lal Badoli
Mohan Lal Badoli : भाजपा सरकार विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर
उन्होंने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्रवाद की जिस मशाल को प्रज्वलित किया, आज वही मशाल भाजपा को करोड़ों परिवारों का विश्वास और समर्थन दिलाने वाली शक्ति बन चुकी है।
बड़ौली ने कहा कि डा. मुखर्जी ने “एक देश – एक विधान – एक निशान“ का जो सिद्धांत दिया, उसी आदर्श को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार विकसित भारत के निर्माण की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार भी डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के दिखाए मार्ग पर चलते हुए सुशासन और जनसेवा के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही है। श्री बड़ौली ने कहा कि डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है।
Mohan Lal Badoli : डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने तुष्टिकरण की नीति पर चलते हुए संविधान में अनुच्छेद 370 जोड़कर राष्ट्रीय अखंडता को गहरी चोट पहुंचाई। डा. मुखर्जी उस समय पंडित नेहरू सरकार में कैबिनेट मंत्री थे, उन्होंने जवाहर लाल नेहरू के छद्म धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ आवाज उठाई और त्याग पत्र दे दिया। डा. श्याम प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर में लगाई गई धारा-370 का विरोध करते हुए कहा था कि कश्मीर में दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं चलेंगे।
धारा-370 और 35ए को समाप्त कर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार किया
बड़ौली ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर जाने के लिए अनुच्छेद 370 के तहत पासपोर्ट की व्यवस्था की गई थी। डा. मुखर्जी ने कश्मीर जाने के लिए पास नहीं लिया जिस कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। लगभग एक महीने बाद डा. मुखर्जी ने जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में अंतिम सांस ली। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 और 35ए को समाप्त कर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना साकार किया है। बड़ौली ने सभी कार्यकर्ताओं को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। Mohan Lal Badoli