India News (इंडिया न्यूज़), Mohan Lal Badoli: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने आज हरियाणा निकाय चुनाव संकल्प पत्र के संकल्पों को मीडिया के सामने साझा करते हुए एक बड़ा दावा कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जबरदस्त निशाना साधा है। इस अवसर पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर , निकाय चुनाव संकल्प समिति के चेयरमैन एवं  कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, राज्य मंत्री राजेश नागर, भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी और जिला अध्यक्ष समेत तमाम गणमान्य पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

  • महाकुंभ को लेकर दिया बयान
  • कांग्रेस की हार का किया दावा

Sikandar Teaser Released: ‘इंसाफ नहीं, सब साफ करने आया सिकंदर…’, ईद पर धूम मचाने को तैयार Salman Khan, फिल्म का टीजर रिलीज

महाकुंभ को लेकर दिया बयान

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने संकल्प पत्र को लेकर विस्तार से बताया और हर पहलू पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनी है और जनता ने उन पर विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि इस बार कुंभ के मेले में रिकॉर्ड तोड़ 66 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है और ऐसा पहली बार हुआ है।

कपड़े वाले बैग से टपक रहा था खून…घसीट रही थीं मां-बेटी, शक्की लोगों ने पकड़ लिया, Video में बैग खुला तो मुंह को आ गया कलेजा

कांग्रेस की हार का किया दावा

इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर जनता पहले से ही ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने को लेकर मन बना चुकी है और अब प्रदेश में भी तीन गुना गति से विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के लिए हमने संकल्प पत्र तैयार करते हुए संकल्प लिया है जिसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार दिल्ली की जनता ने विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को जीरो पर आउट किया है इस तरह निकाय चुनाव में प्रदेश की जनता कांग्रेस को जीरो पर आउट करेगी।

‘हरियाणा में चल रहा गुंडाराज’, दिल्ली चुनाव में AAP की हार के बाद भड़के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता, कह डाली हैरान कर देने वाली बात