India News (इंडिया न्यूज), Mission Buniyaad : हरियाणा सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मिशन बुनियाद के ओरिएंटेशन और लेवल 3 एंट्रेंस एग्जामिनेशन का आयोजन आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत में सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ष 2025-27 बैच के कुल 400 से अधिक विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इसके अतिरिक्त, ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों और उनके माता-पिता सहित 1200 से अधिक लोग उपस्थित रहे। Mission Buniyaad
- विकसित देश बनाने में सरकारी स्कूलों की शिक्षा और विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा : महिपाल ढांडा
- ओरिएंटेशन कार्यक्रम में 400 से अधिक छात्रों और उनके माता-पिता सहित 1200 से अधिक लोग उपस्थित रहे
Mission Buniyaad : लक्ष्य के लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी करें
कार्यक्रम में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने प्रोग्राम में उपस्थित होकर इसकी शोभा बढ़ाई। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि कैसे वे भविष्य में देश के लीडर बन सकते हैं और नेतृत्व की भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी 20 से 25 वर्षों में भारत को एक विकसित देश बनाने में सरकारी स्कूलों की शिक्षा और वहां के विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। उन्होंने सभी छात्रों और उनके माता-पिता को प्रोत्साहित किया कि वे इस लक्ष्य के लिए पूरी मेहनत और समर्पण के साथ तैयारी करें, ताकि वे अपने देश को आगे ले जा सकें। Mission Buniyaad
Mission Buniyaad : कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ
इस सफल आयोजन के लिए पानीपत जिला शिक्षा कार्यालय की पूरी टीम को हार्दिक धन्यवाद, जिनके समर्पण और प्रयासों से यह कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बूरा ने शिक्षा मंत्री का सभागार में आने पर स्वागत किया तथा बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। बुनियाद ओरिएंटेशन प्रोग्राम में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुभाष भारद्वाज ने सभी स्कूल मुखियाओं को निर्देश दिया कि इस वर्ष की भांति हम अपने जिले से नामांकन को हमेशा ऊपर रखें।
आज से शुरू हुई बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं की जांच, सीसीटीवी की नज़र में होगी मार्किंग
बच्चों को मिलने वाले सभी लाभ के बारे में अवगत कराया
जिला मिशन बुनियाद नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ संदीप सभ्रवाल ने प्रोग्राम में बच्चों को मिलने वाले सभी लाभ के बारे में सभी माता-पिता को अवगत कराया। बुनियाद प्रोग्राम डायरेक्टर प्रदीप ने बच्चों के माता-पिता से बात की तथा उनके मन में आने वाले सभी शंकाओं को दूर किया। विकल्प के फाउंडर नवीन मिश्रा ने बच्चों को प्रोग्राम में जोड़ने से उनके आगामी जीवन में होने वाले बदलाव के बारे में बातचीत की । Mission Buniyaad
प्रोग्राम में मुख्य अतिथि महिपाल ढांडा के साथ एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, ओरिएंटेशन प्रोग्राम में सभी खंड शिक्षा अधिकारी व सभी खंड समन्वयक भी उपस्थित रहे।शिक्षा मंत्री ने सभी बुनियाद केंद्र प्राचार्य को सम्मानित किया। पूरे प्रोग्राम को गुलाब पांचाल पर्सनल सेक्रेटरी शिक्षा मंत्री ने स्टेज से संचालन किया। Mission Buniyaad