India News (इंडिया न्यूज), Mother And Son Died : हरियाणा के पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव जोंधन कलां में एक बेहद दर्दनाक घटना सामने आई है। जोंधन कलां के रहने वाले युवक की उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में भालू के डर से मौत हो गई। वहीं बेटे की मौत की खबर सुनकर सदमे में आई मां को दिल का दौरा पड़ा और उनकी भी मौत हो गई। मां-बेटे की खबर सुनकर पूरे गांव में गमगीन माहौल है। गुरुवार सुबह दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। Mother And Son Died

Mother And Son Died : यश उत्तराखंड में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था

जानकारी मुताबिक जोंधन कलां निवासी यश (22 वर्षीय) उत्तराखंड में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था। यश करीब डेढ़ साल पहले उत्तराखंड में पोस्टमैन के पद पर नौकरी लगा था। वहां पर भालू की चपेट में आने से वह खाई में गिर गया, जहां उसकी मौत हो गई। बेटे की मौत की खबर सुनकर मां नीलम पत्नी नरेश की सदमे में मौत हो गई। यश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उसकी दो बड़ी बहनें हैं जो शादीशुदा है। यश अविवाहित था। Mother And Son Died

Mother And Son Died

गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या..हिसार के स्कूल में दो नाबालिग छात्रों ने प्रिंसिपल पर चाकू से किए ताबड़तोड़ वार, आरोपियों और हत्या की वजह तलाशने में जुटी पुलिस