India News (इंडिया न्यूज), MP Deepender Singh Hooda :कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार लोकसभा सत्र और सर्वदलीय बैठक बुलाए और लोकसभा के सत्र में पहलगांव में हुए आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा पर बिंदुवार देश को जानकारी दे।

कांग्रेस सांसद ने भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य का आभार जताया। सांसद दीपेंद्र रविवार को झज्जर जिले के गांव शेखूपुर जट आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस मौके पर उनके साथ झज्जर से कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल भी मौजूद रही।  शेखूपुर जट में पहुंचने पर कांग्रेस सांसद का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। MP Deepender Singh Hooda

  • पाकिस्तान विश्वास के लायक नहीं, दुनिया में पाकिस्तान आतंकवादी पोषित देश घोषित हो चुका

MP Deepender Singh Hooda : पाकिस्तान भरोसे लायक और विश्वास लायक देश नहीं

इस मौके पर कांग्रेस सांसद से जब भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर का उलझन और युद्ध विराम को लेकर सवाल पूछा गया तो बोले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा कहा पाकिस्तान आतंकवादियों को पोषित करने वाला देश दुनिया में घोषित हो चुका है और पाकिस्तान भरोसे लायक और विश्वास लायक देश नहीं है और ये बात सारी दुनिया जानती है और कल जो युद्ध विराम की घोषणा हुई है। उसको लेकर हमारी सरकार से मांग है कि सरकार लोकसभा का विशेष सत्र और एक सर्वदलीय बैठक बुलाए। MP Deepender Singh Hooda

सारे पहलुओं पर बिंदुवार सरकार देश के सामने रखें

क्योंकि हमने विपक्ष के नाते अपना पूरा समर्थन और सहयोग हमारे देश की सेना और सरकार को देने का कार्य किया है और उसे विशेष सत्र में हमारी सेना के पराक्रम और शौर्य आभार व्यक्त कर सकें और पूरे देश की तरफ से संयुक्त एक संदेश पूरी दुनिया में जाए।

सरकार पहलगाम में हुए आतंकी हमले से लेकर ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा तक सारे पहलुओं पर बिंदुवार सरकार देश के सामने रखें और आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए क्या कदम उठाए गए हैं और क्या आगे उठाए जा सकते हैं। इन बातों को लेकर संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और सर्वदलीय बैठक भी बुलाई जाए, जिसमें प्रधानमंत्री स्वयं भी मौजूद रहे।

MP Deepender Singh Hooda : दोनों बराबर कैसे हो सकते ?

वहीं दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कुछ सवाल भी उठाए हैं, उन्होंने कहा पूरी दुनिया विशेषकर भारत स्तब्ध है कि अमेरिका ने युद्ध विराम की घोषणा करते हुए दोनों देशों को एक समान समान कैसे तौला? कैसे आज फिर दूसरे बयान में भी डॉनल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों को एक दृष्टि से देखते हुए दोनों के साथ व्यापार बढ़ाने की बात कहीं?
पाकिस्तान स्पष्ट रूप से आतंकवाद का पोषक है और भारत आतंकवाद के विरुद्ध लंबे समय से लड़ रहा है। दोनों बराबर कैसे हो सकते है।

MP Deepender Singh Hooda : क्या भारत सामान खरीदने की मंडी मात्र है?

पाकिस्तान को पहले IMF द्वारा 1 अरब डॉलर का ऋण दिलवाकर और अब दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने की बात कहकर अमेरिका पाकिस्तान को किस बात का इनाम दे रहा है। जबकि पहलगाम की दर्दनाक आतंकी घटना के बाद पाकिस्तान पर आर्थिक प्रतिबंध लगने चाहिए थे।

अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा के बाद शहबाज़ शरीफ़ ट्रंप के नेतृत्व की प्रशंसा रहें है तो आज डोनाल्ड ट्रम्प दोनों देशों के साथ व्यापार बढ़ाने की बात कर रहें है। क्या अमेरिका व्यापार को ही सब कुछ मान रहा है? आतंकवाद से लड़ाई का कोई सिद्धांत नहीं? क्या भारत सामान खरीदने की मंडी मात्र है? तो ओसामा बिन लादेन प्रकरण क्या था?

‘अगर कोई सीमा लांघेगा तो हम भी’…., सीजफायर पर शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा का बयान, बोले- अगर कोई हमारी जन हानि करेगा उसको हम ‘छोड़ेंगे’ नहीं