- हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर बोले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा कहा बजट में चुनावी वादे पूरे करें भाजपा
- बीपीएल कार्ड काटने के सवाल पर लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने भाजपा को घेरा कहा : चुनाव में जो वादे किए थे उनसे पीछे हट रही है भाजपा
India News (इंडिया न्यूज), MP Deepender Singh Hooda : रोहतक लोकसभा से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा झज्जर जिले के गांव हुमायूंपुर में आयोजित एक सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे। कार्यक्रम में पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा लोकसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया गया। बजट सत्र को लेकर पूछे गए सवाल पर सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता से जो वादे किए थे उन सभी वादों बजट के माध्यम से पूरा करने का काम बीजेपी करें।
MP Deepender Singh Hooda : जो वादे किए थे उनसे पीछे हट रही
बीपीएल कार्ड काटे जाने को लेकर भाजपा को घेरते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने जो वादे किए थे उनसे पीछे हट रही है। भाजपा और आने वाले समय में परिवार पहचान पत्र और बीपीएल कार्डों के नाम से हुए घोटाले भी सामने आएंगे। संगठन को लेकर पूछे गए सवाल पर भी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि नए पर प्रभारी आए हैं। उन्होंने सभी नेताओं के साथ बातचीत की है और आगे जो भी होगा सबको बता दिया जाएगा।
चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र बदहाली का आलम बना हुआ
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेश में विकास को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र बदहाली का आलम बना हुआ है। भाजपा मैनेजमेंट करके चुनाव तो जीत गई है, लेकिन प्रदेश में कोई विकास कार्य नहीं हो रहे हैं। कांग्रेस पार्टी मजबूत विपक्ष के नाते सड़क से लेकर विधानसभा तक आम जनता की आवाज को उठाएगी। इस मौके पर कार्यक्रम में तमाम कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
पाइट में नेशनल मेस्ट्रोज उत्सव शुरू, 8 मार्च को आएंगी हरियाणवी स्टार शिवा चौधरी..9 को स्टार नाइट