India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : पंचकुला आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेकर ये तीसरा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्तिकेय शर्मा ने सीएम के सामने कई मांग रखी और कहा कि मुझे उम्मीद है सीएम ब्राह्मण समाज की मांगों पर विचार करेंगे। मांगों को ज़िक्र करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज में एमएस और एमडी की सीटे बढ़ाने के लिए भी प्रयास हो। कार्तिकेय शर्मा ने पहरावर की जमीन गौड़ ब्रह्मचारिणी सभा को मिली है, पहरावर की ज़मीन पर लॉ कॉलेज या मेडिकल कॉलेज बने। MP Kartikeya Sharma
MP Kartikeya Sharma : भगवान परशुराम के नाम से छात्रावास बनाने की मांग भी सीएम के सामने रखी
भगवान परशुराम जी के नाम से जो धर्मशाला या भवन प्रदेशभर में ज्ञान गंगा केंद्र खोलेंगे। कार्तिकेय शर्मा ने कहा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए करीब 200 धर्मशालाओं में ज्ञान गंगा केंद्र निजी खर्च पर चलेंगे। सीएम नायब सैनी ने बटन दबाकर भगवान परशुराम धर्म का ज्ञान गंगा केंद्र की शुरुआत की।
कार्तिकेय शर्मा हर जिले में भगवान परशुराम के नाम से छात्रावास बनाने की मांग भी सीएम के सामने रखी। ईपीबीजी में अभ्यथियों की उम्र बढ़ाने पर विचार करें इसकी मांग सामने आई है। उन्होंने कहा मैं धन्यवाद करता हूँ कि इस बार सबसे ज्यादा ब्राह्मणों को टिकट दिया गया। सबसे ज्यादा ब्राह्मण विधायक जीता कर इस बार चंडीगढ़ भेजने का काम बीजेपी सरकार ने किया है। MP Kartikeya Sharma
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में चेतना जगाना
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में चेतना जगाना है। हमे परशुराम जी के जीवन का आचरण करना चाहिए। युवा पीढ़ी में भी उनकी शिक्षा पहुँचनी चाहिए क्योंकि वो शास्त्र और शस्त्र दोनों की बात करते हैं। युवाओं से अपील करता हूँ भगवान परशुराम की प्रतिमा अनादर नहीं हो इसके लिए हर रविवार को जिस जगह प्रतिमा लगी है, उनकी सफाई करें इस काम में मैं खुद इसमें साथ हूं। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम का वर्णन हर युग में है। MP Kartikeya Sharma
MP Kartikeya Sharma : पहलगाम की आतंकी घटना का जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे
वहीं पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत परशुराम की भूमि है, जब उनका फरसा चलता है तब देश के दुश्मन कहीं भी नहीं छिप सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा आंख में आँख डालकर बात करेंगे। आज 26/11 का भारत नहीं है जब देश में घुसकर दुश्मन हमला करते है आज भारत बदल चुका हैं। पहलगाम की आतंकी घटना का जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। भारत युद्ध की नहीं बुद्ध की भूमि है, लेकिन परशुराम जी की भी भूमि है। जब उनका फरसा चलता है तो दुश्मन किसी भी कोने में हो बच नहीं सकता। MP Kartikeya Sharma
प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों ने सांसद कार्तिकेय शर्मा की सराहना की
वहीं भगवान परशुराम जन्मोत्सव समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से पहुंचे लोगों ने सांसद कार्तिकेय शर्मा की सराहना की। समारोह के पश्चात लोगों ने कहा कि सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव के नाम पर एक बड़ा समारोह का आयोजन किया, जो सफल रहा, जिसका संदेश पूरे देश में गया। वहीं सांसद कार्तिकेय शर्मा द्वारा धर्मशालाओं में जरूरतमंदों के लिए शिक्षा के क्षेत्र का केंद्र बनाने के उठाए गए कदम को लेकर के भी लोगों ने सांसद कार्तिकेय शर्मा की सराहना की। MP Kartikeya Sharma