India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma : सांसद कार्तिकेय शर्मा ने अम्बाला में भगवान परशुराम भवन का शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में मुझे आने का सौभाग्य मिला उसके लिए सभी लोगों का धन्यावाद और शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा जो मेरे बड़े-बुजुर्ग है, जिनको प्रशंसा पत्र दिया गया है में उनसे आशीर्वाद लेने गया था। हमारे बुजुर्गों ने बड़ी ही बाखूबी से अपना काम किया है अब जिम्मीवारी हमारी है इसे आगे बढ़ाने का। मैं हर कदम पर आपके साथ हूँ कमेटी के लोगों से निवेदन है, इस भवन के निर्माण में ही एक नॉलेज सेंटर भी बनाया जाए, ताकि बच्चों को आगे के भविष्य के लिए तैयार किया जा सके उसके लिए में आपकी मदद करूँगा। MP Kartikeya Sharma
MP Kartikeya Sharma : आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश
भगवान परशुराम जी की शिक्षा उनके जीवन का अनुसरण करना हमारा कर्तव्य है। भगवान परशुराम केवल ब्राह्मणों के भगवान नही बल्कि 36 बिरादरी के भगवान है। आज भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, इसलिए यह हमारा दायित्व है कि जो हमारे बुजुर्गों ने काम किया है। जिस शिक्षा पर वह चले है उसी पर हम आगे बढे और उसे आगे ले जाने का काम करें। जब में सांसद बना तो मैंने समाज के रोष को समझने के लिए पूरे प्रदेश में भृमण किया उन कारणों को समझने का प्रयास किया, तब यह बात सामने आई कि हम अपनी बात सही पटल पर या सही जगह पर नहीं रख रहे। MP Kartikeya Sharma
2 मांगो पर अभी भी हम प्रयासरत
2022 में मैंने भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर कार्यक्रम किया उस समय तमाम मांगो को सीएम के सामने रखने का काम किया। उस समय 13 डिमांड रखी गयी थी 11 मंच से सरकार ने पूरी करने का काम किया 2 मांगो पर अभी भी हम प्रयासरत है। इसलिए मैं आपको 27 तारीख को पंचकूला में होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करता हूँ। मैं पीएम का धन्यावाद करता हूँ कि सबसे ज्यादा टिकट उन्होंने हमारे समाज को दी सबसे ज्यादा 7 विधायक चुन पर विधानसभा पहुंचे। मैं सीएम नायब सैनी का भी धन्यावाद करता हूँ। यह कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि समाज का है, ताकि हम अपनी बात सही पटल पर रख सकें। MP Kartikeya Sharma
MP Kartikeya Sharma : समझने की जरूरत है कि हम कहाँ पिछड़ गए
हमें समझने की जरूरत है कि हम कहाँ पिछड़ गए है। मैंने एक कांफ्रेंस दिल्ली में की जिसमें दुनिया के लीडर्स ने शिरकत की, वहां एक बात निकल कर आई कि भविष्य में लीडर्स ज्ञान की बदौलत बनेंगे। भविष्य ज्ञान से उतपन्न होता है। ज्ञान धारा है ,यह हमारा फर्ज है ज्ञान को अर्जित भी करें और उसे आगे बढ़ाने का काम करें। यह काम मेरे पिता जी पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने भी किया में भी इसे करता रहूंगा। हम क्या शिक्षा अपने बच्चों को देंगे उसी पर भविष्य निर्भर करता है। हमे बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना है। MP Kartikeya Sharma