India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma On Terrorist Attack : राजयसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने आज परशुराम सेवा सदन, ब्राह्मण धर्मशाला फतेहाबाद में भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव कार्यक्रम हेतु निमंत्रण प्रवास के दौरान आयोजित बैठक में पहुंच कर स्थानीय गणमान्यों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और समस्याएं सुनी। इस दौरान उपस्थित सम्मानितजनों एवं क्षेत्रवासियों को आगामी 27 अप्रैल को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित भगवान श्री परशुराम जी जन्मोत्सव के भव्य आयोजन हेतु सभी को सादर आमंत्रित किया। MP Kartikeya Sharma On Terrorist Attack
पहलगाम में आतंकी हमले का शिकार हुए करनाल के लेफ्टिनेंट विनय के दादा ने सीएम से वीडियो कॉल से की बात
MP Kartikeya Sharma On Terrorist Attack : तमाम क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथी मौजूद रहे
इस बैठक में मुख्यरुप से प्रवीण जोढ़ा (जिला अध्यक्ष, बीजेपी), जे.आर. शर्मा, रामनिवास शर्मा जी (प्रधान ब्राह्मण सभा), सविता (वीसी, नदर परिषद), प्रमोद कौशिक, नीलांशी शर्मा (पार्षद), विकास शर्मा, जगदीश शर्मा, अजय शर्मा (प्रधान) एवं दयानंद शर्मा (पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, ABVP) सहित तमाम क्षेत्रवासी एवं कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथी मौजूद रहे।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा प्रदेश के सभी जिलों में निमंत्रण देने पहुंच रहे
उल्लेखनीय है कि पंचकूला में 27 अप्रैल को सीएम नायब सिंह सैनी की मौजूदगी में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम का निमंत्रण देने कि लिए राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा प्रदेश के सभी जिलों में पहुंच रहे हैं। सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा समारोह का निमंत्रण देने के लिए जिस भी जगह पहुंच रहे हैं तो विभिन्न ब्राह्मण संगठनों एवं सामाजिक संगठनों ने उनका खासा स्वागत किया है, जिसके लिए वे सदैव उनके आभारी रहेंगे।
सरकार इसको लेकर सजग है और ऐसे लोगों को सख्त जवाब दिया जाएगा
कार्तिकेय शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान परशुराम किसी एक समाज या वर्ग के नहीं बल्कि सभी वर्गों के भगवान हैं। प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में सभी वर्गों के मुद्दे सरकार के सामने उठाए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने सदैव हर वर्ग की आवाज उठाई है और उन्हें पूरा भी कराया है।
उन्होंने कहा कि कोई भी मुद्दा हो तो लोग उनके सामने निसंकोच अपनी बात रख सकते हैं। कश्मीर में आतंकियों के द्वारा कल की गई कार्यालय हरकत को लेकर कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सरकार इसको लेकर सजग है और ऐसे लोगों को सख्त जवाब दिया जाएगा। इस प्रकार की घटना को कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।