India News (इंडिया न्यूज), MP Kartikeya Sharma Praised Indian Army : ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा भारतीय सेना बहुत साहस और सूझबूझ के साथ बड़प्पन दिखाया है। सिविलियन या किसी अन्य को नुकसान न पहुंचाकर सिर्फ आतंकी ठिकानों को टारगेट किया। उन्होंने कहा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पहले ही कहा था ना आँख झुका कर बात करेंगे ना आंख उठाकर बात करेंगे आंख में आंख डालकर बात करेंगे और आज वही पल है। MP Kartikeya Sharma Praised Indian Army

MP Kartikeya Sharma Praised Indian Army : मिशन सिंदूर पाकिस्तान को जवाब

हमारी सेना ने जहां से आतंकवाद उत्पन्न होता है, संवेदनशीलता से वहीं अटैक करने का काम किया है। भारतीय सेना ने अपना बड़प्पन दिखाया है कि जो लोग आतंकी घटनाओं के जिम्मेदार हैं केवल उन्हीं को टारगेट किया गया है इसमें सिविलियन या किसी अन्य पर कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। उन्होंने कहा पाकिस्तान को फैसला करना चाहिए कि वह आतंकवाद के साथ है या मानवता के साथ। उन्होंने कहा मिशन सिंदूर पाकिस्तान को जवाब है कि भारत अब शांत रहने वाला नहीं अगर कोई भी आंख उठाएगा तो उसका जवाब देने वाला है।

दुश्मनों को राजनीति के द्वारा उसका फायदा उठाने का मौका ना दें

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने विपक्षी पार्टियों से अपील की है कि वह ऐसे मुद्दे पर राजनीति करके देश के दुश्मनों को राजनीति के द्वारा उसका फायदा उठाने का मौका ना दें। आज वक्त है, जब देश के सभी राजनीतिक दलों को सभी भारतवासियों को एक साथ होकर दुश्मन का जवाब देना है। ऐसे मुद्दे पर ऐसे समय पर जब भारत युद्ध जैसी स्थिति के अंदर है तो किसी को भी राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए। MP Kartikeya Sharma Praised Indian Army

ऑपरेशन सिंदूर पर मंत्री अनिल विज बोले – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘जो कहा था वो करके दिखा दिया’, हमने भी एटमी बम रखे हुए हैं, वह ‘कंचे’ खेलने के लिए नहीं रखे